
कुछ खबरें ऐसी होती हैं, जिन पर भरोसा करना नामुमकिन सरीखा होता है. ज्यादातर ऐसी खबरें रिश्तों को शर्मसार करने वाली होती हैं, जिनके बारे में जानकर सबका सिर शर्म से झुक जाता है. ये हैरान कर देने वाला मामला यूपी के बागपत जिले से सामने आया है जहाँ अवैध हथियारों के ये मामला बागपत जिले के बड़ौत थाना के अंतर्गत हिलवाड़ी गांव में देखने को मिला। इस गांव में स्टेज लगाकर डांस का एक कार्यक्रम हो रहा था। स्टेज प्रोग्राम में बार बालाएं डांस कर रही थीं। और साथ में गांव के युवा भी उनके साथ मिलकर ठुमके लगा रहे थे।

बता दे स्टेज में डांस करते समय गांव का एक युवा स्टेज पर आया और हवा में तमंचा लहराते हुए बार बाला के साथ डांस करने लगा। गांव के कुछ लड़कों ने इस डांस का मोबाइल पर वीडियो रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया ।

फिर सुबह जब युवक का नशा उतरा तो उसके होश उड़ गए। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही पुलिस उसके पीछे पड़ गई। पुलिस ने तमंचे पर डिस्को करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया और आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया। इस तरह से गांव के युवा को स्टेज पर तमंचा लहराना इतना भारी पड़ेगा, उसने कभी सोचा भी न था।