
भास्कर समाचार सेवा सिकंदराबाद।जेएस पीजी कॉलेज में चल रहे साहित्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तीन दिवसीय श्रृंखला में आज तीसरे दिन व्यंजन एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ गणेश जी के सन्मुख दीप प्र्ज्वलित कर किया गया । व्यंजन प्रतियोगिता में कुल 11 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें बीए प्रथम वर्ष की इल्मा एवम् बीए तृतीय वर्ष की संजना और तनु अधाना की टीम ने पहला ,बीए द्वितीय वर्ष की ज्योति एवम् ज्योति सिंह ने दूसरा और बी कॉम प्रथम वर्ष की शिवानी एवम् फराना की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया साथ ही दिव्या एवम् रुखसार को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया प्रतियोगिता का आयोजन डॉ कृपाशंकर यादव, डॉ चंद्रवीर सिंह श्वेता शर्मा एवं आशीष प्रताप ने सामूहिक रूप से किया। पोस्टर प्रतियोगिता में वेस्ट मैनेजमेंट थीम पर पोस्टर बनवाए गए जिसमें कुल 8 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें बीए तृतीय वर्ष के सूरज सैनी ने पहला, बीए द्वितीय वर्ष की मनु शर्मा ने दूसरा एवं बीए द्वितीय वर्ष की आंचल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन डॉ लोकेश, युधिष्ठिर सोलंकी एवं मयंक सक्सेना ने सामूहिक रूप से किया । निर्णायक मंडल में डी डी कबाड़ी गिर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ प्रियंका शर्मा एवम् श्रीमती अदिति त्रिपाठी रही। कार्यक्रम में प्राचार्य प्रोफेसर अजय शर्मा ने सभी विजई प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी और निर्णायक मंडल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ मुजफ्फर हुसैन ने भी सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में , डॉ कृपा शंकर यादव, डॉ विनोद यादव , गीता शेखावत,विकास पांडे, प्रीति सक्सैना,आशीष प्रताप ,पुनीत यादव, अंकित वर्मा ,मुनीब, अंजली सिंह,अलका चौधरी,संगीता ,नीति भटनागर वतेश यादव समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहाI