पयागपुर में आज हुआ पीओएस मशीनों का वितरण 

बहराइच l सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत गरीबों को सस्ते दर पर मिलने वाले अनाज की कालाबाजारी को रोकने के क्रम में पीओएस मशीनों के प्रयोग को लेकर काफी उम्मीदें हैं|  पूर्ति विभाग द्वारा इस आधुनिक मशीन के जरिए राशन वितरण में शत-प्रतिशत पारदर्शिता लाने के साथ ही राशन की कालाबाजारी पर भी पूरी तरह से अंकुश लग सकने की उम्मीद की जा रही है| इसको लेकर जिला पूर्ति अधिकारी बहराइच राकेश कुमार लगातार पीओएस मशीनों के कुशल संचालन हेतु कोटेदारों को प्रशिक्षण देने के पश्चात पीओएस मशीनों का वितरण करवा रहे हैं| इसी क्रम में आज पयागपुर के उप जिलाधिकारी संतोष उपाध्याय एवं पूर्ति निरीक्षक हरीश चंद्र दुबे द्वारा तहसील मुख्यालय पयागपुर पर कोटेदारों को पीओएस मशीनों का वितरण किया गया |
पीओएस मशीन की उपयोगिता बताते हुए पूर्ति निरीक्षक श्री दुबे ने बताया कि पूर्व  की वितरण व्यवस्था में अक्सर कार्ड धारकों की शिकायत रहती थी कि उन्हें कोटेदार ने खाद्यान्न कम अथवा नहीं दिया ऐसे मामलों की जांच कभी-कभार समय पर नहीं हो पाती थी| साथ ही राशन कार्ड एंट्री को लेकर भी कई बार कार्ड धारकों व कोटेदारों के अलग-अलग मत रहते थे मगर पीओएस मशीन के द्वारा वितरण में अब उक्त समस्या काफ़ी हद तक  समाप्त  हो जाएगी ।
साथ ही पूर्ति विभाग के अधिकारी जिला मुख्यालय पर बैठकर भी कोटेदारों के खाद्यान्न का स्टाक देख सकते हैं । पीओएस मशीनों के संचालन को लेकर कोटेदारों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए जिला पूर्ति अधिकारी  राकेश कुमार द्वारा वृहद तौर पर इसका प्रशिक्षण कराया गया है । उम्मीद की जा रही है कि पीओएस मशीनों के प्रयोग से पात्र गृहस्थी  व अंतोदय कार्ड धारकों को इसका शत प्रतिशत लाभ मिलेगा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें