फतेहपुर : भूमाफियाओं पर जिला प्रशासन की टिकी निगाहे, शुरू जांच-पड़ताल

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । जिले में भूमाफियाओं के हौसले बुलंद हैं वह सत्ता के नेताओं की गोद मे बैठकर मंदिर और कलेक्टर तक की भूमि को भी नहीं छोड़ रहे हैं। शहर के दर्जनों तालाबों का अस्तित्व मिटाने के बाद अब भूमाफियाओं की निगाह में कई हजार पेड़ों से हरा भरा कई दशकों पुराना बाग है। दैनिक भास्कर में शीर्षक “भूमाफियाओं पर राजस्व प्रशासन मेहरबान, कलेक्टर के नाम की भूमि बिकी” नाम से खबर प्रकाशित हुई थी। जिसमे भूमाफियाओं की करतूतों को उजागर किया गया था। मामले पर जिला प्रशासन ने निगाह टेढ़ी की है जिसमे जिलाधिकारी के निर्देश पर कमेटी बनाकर जांच प्रारम्भ हो गई है।

हरे बाग में प्लाटिंग कर उसे नष्ट करने के मामले में बनी कमेटी

आपको बता दें कि वन विभाग के दफ्तर के करीब, जेल रोड व वीआईपी रोड के मध्य स्थित बाग में भूमाफियाओं ने प्लाटिंग कर दी है। बाग के अंदर पक्के रास्तों का निर्माण शुरू हो गया है। जेल चौराहे के करीब, पूर्व विधायक विक्रम सिंह की बगिया के दक्षिण स्थित बाग के सैकडो पेड़ों को नेस्तनाबूद कर उन्हें रातों रात गायब कर दिया गया है। मौके पर अब आधे से कम पेड़ बचे हैं जबकि उक्त बाग में कई प्लाट भी बिक्री किये जा चुके हैं। वहीं जे के उमराव अस्पताल के सामने बाग को बाउन्ड्री से घेरा गया है ताकि भूमाफियाओं की पेड़ों को नष्ट करने की करतूत रास्ते चलते लोगों को न नज़र आये। इसी तरह जेल रोड से पूर्व की तरफ लगभग प्रत्येक दिन जेसीबी बाग को नष्ट करती नज़र आती है। बावजूद इसके वन विभाग के अधिकारी पेड़ न काटे जाने का दावा कर हवा हवाई रिपोर्ट लगाकर उच्चाधिकारियों को गुमराह कर रहे हैं। जबकि बताते हैं कि उक्त बाग को खेत के रूप में बैनामा कराया गया है !

कलेक्टर की भूमि बिक्री मामले में बैकफुट पर प्रशासन !

अगर ऐसा है तो जांच में लाखों करोड़ों की स्टैम्प चोरी भी पकड़ी जा सकती है। ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या उप निबन्धक कार्यालय के रजिस्ट्रार संतोष पांडे ने मौके की जांच ही नहीं की। सम्भव है कि इस पूरे रैकेट में भूमाफियाओं के साथ राजस्व प्रशासन, वन विभाग व उप निबन्धक कार्यालय के कर्ता धर्ता शामिल हों लेकिन जिलाधिकारी की सख्ती से भूमाफियाओं में खलबली है। जिलाधिकारी ने दैनिक भास्कर की खबर का संज्ञान लेकर एसडीएम को पूरे मामले की जांच, कमेटी बनाकर करने के लिए निर्देशित किया है। इस बाबत एसडीएम सदर अवधेश निगम ने कहा कि भूमाफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। मामले में नायब तहसीलदार के निर्देशन में कमेटी बनाई गई है। खबर में अंकित अन्य सभी मामलों की भी जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें