
भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद। जिला सहकारी बैंक कर्मचारियों द्वारा वेतन पुनरीक्षण मांग पूरी ना होने की प्रतिक्रिया में आज अपनी मांग के समर्थन में काली पट्टी बांधकर कार्य किया , तथा मांग पूरी ना होने पर आगामी 28 जून को हड़ताल करने का निर्णय लिया।
ज्ञातव्य हो कि विगत अप्रैल 2021 को वेतन पुनरीक्षण मानक के अनुरूप समस्त पत्राचार उत्तर प्रदेश सरकार को प्रेषित किए गए थे किंतु 27 महीने बीत जाने के पश्चात भी अभी तक मांगे पूरी नहीं हो पाई है। स्थानीय किसान सहकारी चीनी मिल जिला सहकारी बैंक की शाखा के प्रबंधक रीतंद्रकुमार ने बताया कि बैंक कर्मियों का सब्र का बांध अब टूट चुका है ।अब वहअपने अधिकारों की लड़ाई लड़ने के लिए कमर कस चुके हैं
तथा आगामी 28 जून को अपने वेतनमान पुनरीक्षण मांगों को लेकर उच्च स्तर की हड़ताल करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि जिला गाजियाबाद में वेतन पुनरीक्षण लागू हुए काफी समय बीत चुका है ,जबकि अन्य जिलों के साथ जो सौतेला व्यवहार किया जा रहा है इसे किसी भी तरह से स्वीकार नहीं किया जा सकता ।उन्होंने बताया कि मुजफ्फरनगर जनपद, मेरठ जनपद, बिजनौर आदि उत्तर प्रदेश में आगामी 28 जून को हड़ताल की जाएगी ,तथा शासनकी अनदेखी इसी प्रकार बनी रही तो लड़ाई की रणनीति पर विचार विमर्श किया जाएगा। आंदोलनकारी मैं आज शाखा प्रबंधक रीतेंद्रसचान ,अवधेश कुमार अमरपाल सिंह जिला सहकारी बैंक लिमिटेड बिजनौर शाखा चीनी मिल नजीबाबाद आदि ने हाथों पर काली पट्टी बांधकर अपना विरोध व्यक्त किया तथा हड़ताल में भाग लिया।