प्रथम डोज टीकाकरण मे जिले को मिला 21वीं रैंक

फाइल फोटो

बस्ती। जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने कहा है कि जिले में 1986705 लोगों को कोविड का फर्स्ट डोज टीकाकरण कराकर 99.56 प्रतिशत की उपलब्धि हासिल कर प्रदेश में 21वीं रैंक प्राप्त किया है। जूम माध्यम से अधिकारियों की बैठक में उन्होने निर्देश दिया है कि अगले दो दिनों में सभी लोगों को प्रथम डोज टीका लगाकर शतप्रतिशत लक्ष्य हासिल करें। उन्होने बताया कि जिले में 1241372 लोगों को सेकेण्ड डोज तथा 10339 प्रिकाशन डोज लगाया गया है।
उन्होने निर्देश दिया है कि 14 प्लस किशोरो की लगभग 55000 छूटे हुए किशोरो की सूची तैयार करें तथा उनका भी टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार सेकेण्ड डोज के लोगों की सूची तैयार करें। उन्होने प्रिकाशन डोज टीका लगवाने के लिए विशेष जोर दिया तथा निर्देश दिया कि सभी हेल्थवर्कर एवं राजस्व, विकास, पुलिस विभाग के फ्रंटलाइन वर्कर जिनको दूसरा डोज लगे हुए 09 माह हो गये है, को प्रिकाशन डोज लगवाना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने सभी एमओआईसी को निर्देश दिया है कि कोरोना पॉजिटिव पाये गये प्रत्येक केस के सम्पर्क में आये 35 से 40 लोगों का कोरोना जॉच अवश्य कराये। जूम मीटिंग के दौरान सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, एसीएमओ डा. फखरेयार हुसैन, डा. सीके वर्मा, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, उप निदेशक कृषि अनिल कुमार, डिप्टी कलेक्टर सूरज यादव, डीएसओ सत्यवीर सिंह, बीएसए जगदीश शुक्ल, डीआईओएस डी.एस. यादव, कार्यक्रम अधिकारी सावित्री देवी, डीपीआरओ शिवशंकर सिंह, ईओ नगर पालिका अखिलेश त्रिपाठी, मनीष सिंह, यूनिसेफ के आलोक राय, डब्लूएचओ के डा. स्नेहिल एवं विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें