बांके बिहारी मंदिर की व्यवस्थाओं को देखने पहुंचे जिलाधिकारी और एसएसपी

भास्कर समाचार सेवा

आने वाले नव वर्ष पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने का है अनुमान

वृंदावन । मथुरा के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा वृंदावन के सुप्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर व आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था व यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने हेतु सोमवार को भ्रमण किया गया। वही पुलिस प्रशासन के द्वारा तैयार की गई नववर्ष के लिए व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया एवं श्रद्धालुओं व जनपदवासियों को किसी प्रकार की अव्यवस्था का सामना न करने पड़े। इसके संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए। आपको बता दें कि बांके बिहारी के दर्शन करने आई दो वृद्ध महिलाओं की बीते रविवार को मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद शासन प्रशासन नव वर्ष को लेकर कोई भी कसर छोड़ने को तैयार नहीं है। शासन प्रशासन के द्वारा बांके बिहारी मंदिर को जाने वाले मार्गों पर व्यवस्थाएं तैयार की गई है। साथ ही बांके बिहारी मंदिर के आसपास यातायात की व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जा रहा है। वही बताते चले कि बीती श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर हुए हादसे के बाद से उत्तर प्रदेश शासन प्रशासन बांके बिहारी मंदिर पर व्यवस्थाओं को बनाने में जुटा हुआ है। जिससे कि ऐसा भी हादसा दोबारा न हो सके। आपको बता दें कि नववर्ष के मौके पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के वृंदावन आने का अनुमान है। इसी को देखते हुए सोमवार को मथुरा के जिलाधिकारी शैलेश सिंह और मथुरा एसएसपी शैलेश पांडे ने बांके बिहारी मंदिर के आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और यातायात व्यवस्था को बरखा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें