जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागार का किया आकास्मिक निरीक्षण

मिर्जापुर।जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लच्कार एवं पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार सिंह ने दोपहर लगभग 01ः00 बजे जिला कारागार पहुॅच कर आकास्मिक निरीक्षण किया इस दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा बैरको में पहुॅच कर बन्दियो के बैग व झोला का विधिवत निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कोई भी संदिग्ध सामान नही मिला। तदोपरान्त कारागार में किचन का निरीक्षण किया गया जिसमें बनाये जा रहे चावल व रोटी सहित अन्य खाद्य पदार्थो के गुणवत्ता निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा कारागार के अस्पताल के निरीक्षण के दौरान भर्ती बन्दी मरीजो से वार्ता भी गयी।

महिला बैरक में निरूद्ध महिला कैदियो से मुलाकात कर उनके समस्याओ व जेल उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओ के बारे भी जानकारी ली गयी। इसके पूर्व जिलाधिकारी द्वारा जेल के समस्त आवश्यक पत्रावलियो का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जेल के अन्दर नालियो व शौचालयो को और सफाई कराने का निर्देश जिला कारागार को दिया गया। जेल में कैदियो की क्षमता व संख्या के बारे में जानकारी करने पर जेल अधीक्षक द्वारा बताया कि 332 कैदियो की क्षमता के सापेक्ष लगभग 700 कैदी जेल में रखे गये है। कारागार के अस्पताल के निरीक्षण के दौरान डा0 रमाकान्त राव अनुपस्थित पाये जाने पर जेल अधीक्षक को निर्देशित करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि सम्बन्धित चिकित्सक को निर्धारित समय तक उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया जाय।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन