
भास्कर ब्यूरो
हाथरस। जनपद में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए जाने एवं जाम की स्थिति से निजात पाने के उद्देश्य से ई-रिक्शा मालिकों/संचालकों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक करते हुए जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने ई-रिक्शा संचालकों से यातायात नियमों का पालन करने का आवाहन किया ताकि दुर्घटनाओं में किसी भी प्रकार की जनहानि/सम्पत्ति की हानि न हो।
जिलाधिकारी ने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य आपकी समस्याओं का समाधान करना तथा यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन किया जाना है। इसमें आप सभी अपना सहयोग दें प्रशासन आपके साथ हैं। उन्होंने ई-रिक्शा संचालकों से समिति का गठन करने एवं रिक्शा संचालकों की सूची नाम, पता व मोबाइल नंबर सहित एवं किस क्षेत्र में ई-रिक्शा संचालन करना चाहते हैं की सूची को मोबाइल नंबर 7302243395 तथा 9696000221 पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिससे कि आप सभी को ई-रिक्शा संचालन में सुविधा हो सके और यातायात में किसी को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि सवारी बैठाते और उतारते समय ई-रिक्शा को सड़क के एक किनारे पर खड़ा करें, जिससे कि यातायात बाधित ना हो और यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। सवारियों का इंतजार करते समय रिक्शों को व्ययवस्थित ढंग से एक किनारे पर खड़ा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 18 से कम उम्र का कोई भी युवक ई-रिक्शा का संचालन नहीं करेगा और न ही ई-रिक्शा पर अधिक सवारियों को बिठायेगा। रिक्शा संचालन से पूर्व संचालक संचालन संबंधी प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्राप्त करते हुए लाइसेंस अवश्य बनवा लें। ई-रिक्शा का पंजीकरण अवश्य करा लें। यातायात के नियमों का पालन न करने से सभी को समस्याओं का सामना करना पड़ता है इसलिए यातायात के नियमों का पालन अवश्य करें। यातायात के नियमों का पालन न करने की दशा में संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने ई-रिक्शा संचालकों को अधिक से अधिक संख्या में श्रम विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु श्रम विभाग में पंजीयन कराने के भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जिससे कि उनको शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 डॉ0 बसंत अग्रवाल, उप जिलाधिकारी सदर, सीओ हाथरस, एआरटीओ प्रवर्तन, थाना अध्यक्ष, समाजसेवी अशोक कपूर, ई-रिक्शा मालिक/संचालक तथा संबंधित अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।