जिलाधिकारी ने ग्राम तेलीपाड़ा का निरीक्षण कर विकास कार्यों का जायजा लिया


भास्कर समाचार सेवा
रायपुरसादात। ज़िलाधिकारी अंकित अग्रवाल ने आज शाम तेलीपाड़ा कलोनी पहुँचकर विकास कार्यो का जायजा लिया व लोगो की समस्याओं को सुना। ग्रामीणों ने जल निगम द्वारा बनाई गई टंकी की शिकायत की।जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि सभी शिकायतों की जांच कराकर सख्त कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल आज शाम पांच बजे पूरे अमले के साथ तेलीपाड़ा कलोनी पहुँचे, आर पी पब्लिक स्कूल में जिलाधिकारी का भव्य स्वागत किया गया।छात्राओं ने देश प्रेम के गीतों पर बेहतरीन प्रस्तूति पेश की।जिलाधिकारी ने खेल मैदान का निरीक्षण किया।इसके बाद जल निगम द्वारा बनाई जा रही टंकी को देखा।इस मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि टंकी का बोरिंग मानक के अनुरूप नही किया गया है।इस पर जिलाधिकारी ने जांच कराकर सख्त कार्यवाही का आश्वासन दिया।जिलाधिकारी ने कुछ क्षण पंचायत भवन में भी बिताए।बाद में आर पी पब्लिक स्कूल में जिलाधिकारी ने लोगो को संबोधित किया। अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि वह इस पंचायत के विकास में कोई कोर कसर नही छोड़ेंगे।इन दौरे में एसडीएम शैलेन्द्र कुमार, बीडीओ ऋषिपाल सिंह , पुलिस क्षेत्राधिकारी संग्राम सिंह, थानाध्यक्ष विकास कुमार , जूनियर इंजीनियर दिनेश कुमार ,आदि शामिल रहे।इसके साथ ही बी डी ओ ऋषी पाल सिंह, आर ई एस जे ई दिनेश कुमार , ग्राम तेलीपाड़ा पृधान सूरज भण्डारी, समितिअध्यक्ष मान सिंह बिश्ट, जगमोहन सिंह रावत, मदन सिंह रावत, मेहरबान सिंह भंडारी आदि भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें