दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला अधिकारी ने दिलाई शपथ

काव्य पाठ कर मिथिलेश ने जिलाधिकारी का जीता दिल

दिव्यांग मिथिलेश को प्रशस्ति पत्र देकर डीएम ने किया सम्मानित

मिहींपुरवा/बहराइच l 

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मंगलवार को  किसान डिग्री कॉलेज सभागार में आयोजित राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस पर जिला अधिकारी  की अध्यक्षता में संपन्न हुए कार्यक्रम में दिव्यांग जनों को बढ़चढ़ कर मतदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए जिला अधिकारी ने विकास खंड बलहा के ग्राम पंचायत गुलरा के भज्जापुरवा गाँव निवासी राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित दिव्यांग मिथिलेश कुमार जायसवाल से शपथ दिलाई । दिव्यांग मिथिलेश ने मतदाता जागरूकता पर काव्य पाठ किया। कविता आया है यह पर्व सुहाना खुशी है हर इंसान.करेंगे हम जमकर मतदान । जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव चौधरी सीडीओ कविता मीणा, नगर सिटी मजिस्ट्रेट ज्योति राय, सीएमओ एस के सिंह, पीडी अनिल सिंह ने मिथिलेश के कविता पाठ की सराहना की तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।  मिथिलेश जायसवाल ने बताया कि जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी एके गौतम के निर्देश पर मुझे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सहभागिता होने का अवसर मिला।जिला अधिकारी ने सम्मानित करते हुए दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक करने की जिम्मेदारी दी जिसे मैने सहर्ष स्वीकार किया। डीएम द्वारा सम्मानित होने के बाद मै खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं । इसके बाद विकास भवन में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में  मिथिलेश ने दिव्यांग जनों को मतदान करने के लिए शपथ दिलाई ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें