जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ने किया डे-नाइट वालीबाल टूर्नामेंट का उद्धघाटन

कौमी एकता का संदेश देता है खेल-राजन

भास्कर न्यूज
जरवल/बहराइच। जरवल विकास खण्ड के ग्राम पंचायत प्यारेपुर में मख्दूमियॉं राज्य स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेन्ट का दो दिवसीय डे नाइट वालीबॉल टूर्नामेन्ट का उद्धघाटन संजय गांधी क्रीड़ा स्थल जरवल के प्यारेपुर बाजार मैं आयोजित किया गया। जरवल ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत प्यारेपुर गांव में आयोजित मख्दूमिया राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ जरवल ब्लॉक प्रमुख मनीष प्रताप सिंह (बब्लू भैया) के छोटे भाई सदस्य जिला पंचायत व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राजन सिंह ने किया। जिसके मुख्य अतिथि राजन सिंह सदस्य जिला पंचायत ने कहा कि खेल ऐसा माध्यम है जिससे आपसी भाई चारा बढ़ता है।

साथ ही कौमी एकता मजबूत होती है। तथा खेल से युवाओं की प्रतिभा सामने लाने की जरूरत है। इनके साथ ही खेलकूद से व्यक्ति शारीरिक रूप से मजबूत होता है। कहा कि हार और जीत सिक्के के दो पहलू हैं। अगर जीत में खुशी होती है तो हार की स्थिति में अधिक मेहनत कर खामियों को दूर कर आगे बढ़ने का हौसला भी मिलता है। इस दौरान सदस्य जिला पंचायत प्रतिनिधि श्री सिंह ने फीता काटकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। श्री सिंह के पहुँचने पर गांव प्यारेपुर के सैकड़ो युवा साथियो ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें