
अनियमितताएं मिलने पर जांच कर कार्यवाही के दिए निर्देश
भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद । नववर्ष के अवसर पर कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह एवं एसएसपी श्लोक कुमार ने सिकंदराबाद कस्बे का भृमण किया। इस दौरान एक होटल सिकंदराबाद का औचक निरीक्षण किया ।जिसमें होटल में सीसीटीवी कैमरे सुचारू नहीं पाए गए। साथ ही बुकिंग कराए जाने की एंट्री भी गलत पाई गई। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए एसडीएम सीओ को निर्देशित किया गया कि विस्तृत जांच कर होटल को सील करने की नियमानुसार कार्रवाई की जाए। होटल के एक कमरे में ठहरे हुए युवक-युवती के विषय में भी पूरी जांच पड़ताल कर अग्रेतर कार्रवाई करने हेतु कोतवाल को निर्देशित किया।साथ ही निर्देशित किया कि नगर के अन्य होटलों में भी निरीक्षण कर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाए। निर्देशित किया गया कि नववर्ष के अवसर पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष सतर्कता बरतते हुए प्रभावी रूप से चेकिंग की जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी व्यक्ति अथवा समूह शराब पीकर हुड़दंग ने कर पाए, यदि कोई व्यक्ति ऐसा करता पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सिकंदराबाद राकेश कुमार, सीओ विकास प्रताप सिंह चौहान, तहसीलदार संजय कुमार मौजूद रहे।