
भास्कर ब्यूरो वाराणसी। सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम के साथ मंगलवार को विधान परिषद चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया आठों जिले में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। विधान परिषद वाराणसी खंड शिक्षक व स्नातक कोटे की सीट पर चुनाव लड़ रहे 32 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला तीन दिसंबर को होगा। पहड़िया मंडी में मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है। मतगणना के लिए शिक्षक वोटों की गिनती को 14 टेबल पर होगी। आरओ का टेबल अलग से होगा। यही व्यवस्था स्नातक के लिए भी की गई है।
मतगणना कार्य को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए डीएम और एसएसपी ने की बैठक
डीएम कौशलराज शर्मा और एसएसपी अमित पाठक ने बुधवार को एमएलसी शिक्षक व स्नातक की मतगणना कार्य को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए पुलिस लाइन की सभाकक्ष में पुलिस अधिकारियों व पुलिस बल के जवानों को दिशा-निर्देश दिए। अधिकारीद्वय ने कहा कि 03 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे से पहड़िया मण्डी में वोटों की गिनती शुरू होगी। मतगणना कर्मियों सहित पुलिस बल की 12-12 घंटे की शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है। वोटों की गिनती प्रारंभ होने से पहले सभी ड्यूटी कर्मी अपने अपने ड्यूटी प्वाइंट पर तैनात रहेंगे। मतगणना कर्मियों को भी समय से पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। डीएम ने कहा, काउंटिंग हाल के अन्दर कोई भी मोबाइल लेकर प्रवेश नहीं करेगा। हाल के बाहर मोबाइल जमा किये जाने की व्यवस्था की गई है। अनधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश को रोकने के लिए मेन गेट, गोदाम के प्रवेश द्वार तथा मतगणना हाल पर सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे साथ परिसर में भ्रमणशील भी रहेंगे। विजयी उम्मीदवारों को किसी प्रकार से सड़क पर काफिला बनाकर, झंडे लेकर भीड़ इकट्ठा कर सड़क पर विजय जुलूस निकालने तथा यातायात प्रभावित करने की अनुमति नहीं है।
इस प्रकार रहा मतदान प्रतिशत
आरओ व कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि स्नातक क्षेत्र में कुल दो लाख नौ हजार 754 वोटरों में से 82 हजार 498 वोटरों ने वोटिंग की। इस प्रकार स्नातक क्षेत्र में मतदान कुल 39.33 फीसद रहा। इसी तरह शिक्षक में 33 हजार 511 में से कुल 23 हजार 67 वोटरों ने मतदान में भाग लिया। वोटिंग का प्रतिशत 68.33 फीसद रहा।