डीएम ने फर्जी ढंग से अंत्योदय कार्ड पर राशन लेने वाले ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को कराया गिरफ्तार

-बहन के अंत्योदय कार्ड में अपने परिवार का नाम दर्ज करवा कर राशन लेने का आरोप 

-समाधान दिवस पर उमड़े फरियादी, लगी रही कतार-कुल 84 मामलों में से 2 का मौके पर हुआ निस्तारण 
 
 गोला, गोरखपुर। 
गोला तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे जिलाधिकारी ने स्वयं के नाम से अंत्योदय राशन कार्ड बनवाने वाले ग्राम प्रधान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।      मंगलवार को दिन में लगभग साढ़े ग्यारह बजे संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करने पहुंचे जिलाधिकारी के. विजेंद्र पांडियन व एसएसपी जोगेंद्र कुमार तहसील सभागार में पहुंचे। उनके पहुंचते ही फरियादियों का तांता लग गया। इस दौरान झरकटा गांव के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सत्यवीर राशन कार्ड सूची में अपने बहन के नाम से जारी राशन कार्ड को काटे जाने की शिकायत जिलाधिकारी से की। जिस पर उन्होंने पूर्ति निरीक्षक अरुण सिंह से जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि ये ग्राम प्रधान हैं। इन्होंने अपनी बहन के नाम से राशन कार्ड बनवाकर अपने पूरे परिवार का नाम डाला था। जिसे निरस्त कर दिया गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को गिरफ्तार कर मुकदमा लिखवाने का आदेश दिया। गोला सीएचसी प्रांगड़ में मेडिकल स्टोर चलाने वाले संजीत जायसवाल ने दुकान के सामने चाय की दुकान चलाने वाले पर अतिक्रमण की शिकायत किया तो डीएम ने खरी खोटी सुनाते हुए कहा कि चाय वाले गरीब के भी बाल बच्चे हैं उसे जीने नही दोगे क्या। कस्बे के ही अंजीत जायसवाल ने अमीन पर पैसा लेने के बावजूद जमा नही करने का आरोप लगाया। कोहरा बुजुर्ग के एडवोकेट अनूप चंद ने किसान सम्मान निधि लेने वाले अपात्रों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज होने के बावजूद गिरफ्तारी नही करने की एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी ने कोतवाल को एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई नही करने पर सस्पेंड करने की चेतावनी दे डाली। इस दौरान उनके समक्ष कुल 84 मामले आये।

जिसमें मौके पर 2 मामलों का निस्तारण हो सका। इस अवसर पर एसडीएम राजेंद्र बहादुर, तहसीलदार प्रदुम्न पटेल, क्षेत्राधिकारी श्यामदेव विंद, डीपीआरओ हिमांशु शेखर, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी देवेंद्र शर्मा, एडीसनल सीएमओ गणेश यादव,  कोतवाल संतोष कुमार सिंह व मनोज राय,सप्लाई इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह, खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार कौशल, एसडीओ सीबी चौरसिया, सीडीपीओ सुमन गौतम,डा. सितारा सिंह आदि अधिकारीगण मौजूद रहें।  —————— 

  गोला नगर पंचायत के सभासदों ने डीएम से की शिकायतगोला, गोरखपुर।गोला नगर पंचायत के सभासद व भाजपा जिला कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न कसौधन व सभासद अशोक वर्मा के नेतृत्व में सभासदों के प्रतिनिधिमंडल ने नगर पंचायत मे दो वर्ष से रखे कंबल को न बांटने, वर्तमान चेयरमैन व ईओ द्वारा मनमाने तरीके से काम करने तथा पूर्व चेयरमैन पर बेवरी मुक्तिधाम व विभिन्न कार्यो मे अनियमितता का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की।