पथ प्रकाश और सफाई व्यवस्था देखने रात में निकले डीएम

भास्कर समाचार सेवा

रामपुर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने देर रात्रि करीब 10:30 बजे अधिशासी अधिकारी नगर पालिका रामपुर एवं एसडीएम सदर के साथ शहर में प्रकाश व्यवस्था एवं सफाई व्यवस्था का जायजा लिया गया।
स्थानीय निकाय से जुड़ी बैठकों के दौरान प्रमुख चौराहों एवं सार्वजनिक स्थलों पर अनिवार्य रूप से बेहतर प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित कराने संबंधी दिए गए निर्देशों के बावजूद भी रामपुर शहर के मुख्य चौराहों पर प्रकाश व्यवस्था सही न पाए जाने पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को कड़े निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि अधिशासी अधिकारी स्वयं विभिन्न वार्डों में भ्रमण करके रात्रिकालीन प्रकाश व्यवस्था एवं सफाई व्यवस्था का जायजा लें इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरतें अन्यथा आगामी भ्रमण के दौरान कमियां पाए जाने पर कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
वार्डों के निरीक्षण के दौरान प्रतिदिन होने वाली साफ सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था के संबंध में उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की और सफाई कर्मियों की सक्रियता के बारे में जाना। स्थानीय लोगों ने बताया कि सफाई कार्य बेहतर तरीके से हो रहा है और प्रकाश व्यवस्था भी सुचारू रूप से संचालित होने हो रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें