
भास्कर समाचार सेवा
बदायूं। गंगा तट पर लगने वाले रूहेलखण्ड के मिनी कुम्भ के नाम से प्रसिद्ध मेला ककोड़ा का जिलाधिकारी दीपा रंजन ने मुख्य विकास अधिकारी ऋषि राज, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ वर्मा, उप जिलाधिकारी सदर सुखलाल प्रसाद वर्मा एवं अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत मनोज कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ मेला ककोड़ा का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मेला एक नवम्बर से 15 नवम्बर तक चलेगा। तीन दिवसीय विशेष मेला 7 से 9 नवम्बर 2022 के मध्य रहेगा, साथ ही विशेष स्नान कार्तिक पूर्णिमा 8 नवम्बर को होगा। मेले का उद्घाटन 7 नवम्बर को होगा। मेले को 5 ज़ोन एवं 10 सेक्टर में बांटा गया है।
गुरुवार को डीएम ने मेला ककोड़ा पहुंचकर सबसे पहले मेला कोतवाली में पहुंचकर व्यवस्थाएं परखी। उन्होने पूरे मेले का भ्रमण किया। गंगा तट पर मुख्य घाट पर स्नान व्यवस्था एवं नाव से गंगा जी में जल की पूरी गहराई का निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्य स्नान घाट पर गंगा जी में अधिक गहराई होने के कारण दूसरे स्थान पर जहां पानी की कम गहराई है वहां पर स्नान घाट बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्य घाट पर बैरीकटिंग करके पुलिस फोर्स तैनात किया जाए। मेले में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था न होने पर पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस चौकी एवं वॉच टावर की स्थापना की जाए।
डीएम ने मुख्य घाट पर अधिक जलस्तर होने के कारण वैकल्पिक मार्ग पर रूट डायवर्जन कर अधिक प्रयोग करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि जहां से रूट डायवर्ट हो रहा है वहां पर बोर्ड लगाया जाए। वैकल्पिक मार्ग क्षेत्र में वाहन पार्किंग एवं मेले को भी डाइवर्ट किया जाए। मेले की निगरानी 50 सीसीटीवी कैमरा द्वारा की जाएगी। उन्होंने महिलाओं के स्नान एवं चेंजिंग रूम, शौचालय, साफ सफाई आदि व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने के कड़े निर्देश दिए। मेले में एक मुख्य स्नान घाट एवं एक कुर्मियान घाट बनाए गए हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सारे कार्य गुणवत्ता पूर्वक हों | कहीं पर कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।