कलक्ट्रेट से डीएम ने रवाना की ख़ुशी एक्सप्रेस

टीकाकरण के प्रति समुदाय को जागरूक करेगी कोर-पीसीआई-सार्ड की ख़ुशी एक्सप्रेस

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ।
टीकाकरण के स्तर को बढ़ाने, विशेष रूप से पाँच वर्ष तक के बच्चों को खसरा के टीके से दो बार आच्छादित करने के लिए प्रदेश में विशेष टीकाकरण पखवाड़ा चलाया जा रहा है। इसी के प्रचार प्रसार को बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सोसाइटी फॉर आल राउंड डेवलपमेंट (सार्ड) एवं पीसीआई इंडिया ने कोर ग्रुप पार्टनर्स प्रोजेक्ट के अन्तर्गत साथ मिलकर ख़ुशी एक्सप्रेस चलाई है। सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय से डीएम (डीएम) दीपक मीणा ने हरी झंडी दिखा कर ख़ुशी एक्सप्रेस को रवाना किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा, कोर पीसीआई-सार्ड का यह प्रयास बहुत सराहनीय है, इससे समुदाय में टीकाकरण के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अखिलेश मोहन ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर ख़ुशी एक्सप्रेस का स्वागत किया और कहा, जिन परिवारों ने अभी तक अपने बच्चों के टीका नहीं लगवाया है, वह अपने निकटतम टीकाकरण केन्द्रों पर जाकर बच्चों का टीकाकरण कराएँ, जिससे उन्हें 11 जानलेवा बीमारियों से बचाया जा सके। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रवीण गौतम ने जन समुदाय से अपील की कि विशेष टीकाकरण अभियान जनपद में 13 मार्च से आरम्भ हुआ और 24 मार्च तक चलाया जाएगा। सभी अपने बच्चों को टीका लगवाकर प्रतिरक्षित करें। सार्ड संस्था के जिला समन्व्यक प्रवीण कौशिक ने बताया, ख़ुशी एक्सप्रेस मेरठ में पांच दिनों तक खरखौदा, सरधना, परीक्षितगढ़, रोहटा विकास खण्ड के साथ- साथ मेरठ शहर के सभी मुख्य मार्गों से होते हुए ब्रह्मपुरी, पुलिस लाइन्स, काशीराम आवासीय योजना, डिग्गी, मेडिकल कॉलेज के क्षेत्रों में टीकाकरण, साफ सफाई, हैण्ड वाशिंग जैसे विषयों पर आम समुदाय को जागरूक करने का कार्य करेगी।

उन्होंने बताया, ख़ुशी एक्सप्रेस के साथ एक जादूगर भी रहेगा, जो अपने जादू के शो के माध्यम से सभी 11 बीमारियों से बचाव और टीकाकरण के महत्त्व को समझाएगा। इस अवसर पर यूनिसेफ के जिला समन्वयक नजमुन्निसा, जिला प्रतिरक्षण कार्यालय से बब्बन शुक्ला, कोर पीसीआई सार्ड के बीएमसी परविंद कुमार, मोनिका और शबाना के साथ मोबिलाइजेशन मित्र विनीत चौहान, रजा आलम, मदन लाल, कासिम परवेज, अंजुम, साधना ने सहयोग दिया।

इस अवसर पर जिला सर्विलांस ऑफिसर डॉ. अशोक तालियान, एसीएमओ आरसीएच डॉ. विश्वास चौधरी, मेरठ अर्बन के इंचार्ज डॉ. जावेद, डिप्टी सीएमओ डॉ. सुधीर, यूएनडीपी से सचिन कुमार और अन्य विभाग के ऑफिसर मौजूद रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें