
भास्कर समाचार सेवा
रामपुर। सोमवार को जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान आईआईए के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को प्रधानमंत्री अवार्ड प्राप्त करने के उपलक्ष्य में साल भेंट करके स्वागत किया। माटी कला औद्योगिक उत्पादन सहकारी समिति लिमिटेड ग्राम परतापुर में विद्युत कनेक्शन की आवश्यकता के संबंध में जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि इसी सप्ताह अनिवार्य रूप से विद्युत कनेक्शन की कार्रवाई पूर्ण हो जानी चाहिए।
डिबडिबा और अजीतपुर क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बेहतर न होने के कारण वहां स्थापित उद्योगों का बेहतर संचालन नहीं हो पाने के बारे में उद्यमियों ने बताया। इस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि वह स्वयं मौके का निरीक्षण करें और उद्यमियों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए जो भी जरूरी कदम उठाए जा सकते हैं उन्हें प्राथमिकता से प्रभावी बनाना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी नंदकिशोर कलाल और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव जे जैन, उपायुक्त उद्योग मुकेश कुमार सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।