भास्कर समाचार सेवा
अलीगढ़। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जनपद रैंकिंग, आरसीएच पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के पंजीकरण, जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभार्थी व आशा भुगतान, क्वालिटी एश्योरेंस कार्यक्रम, परिवार कल्याण कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, आयुष्मान भारत, शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम, कोविड टीकाकरण की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने सभी नोडल अधिकारियों एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्यक्रमों में लक्ष्य के सापेक्ष गुणात्मक उपलब्धि सुनिश्चित की जाए। उन्होंने खराब प्रगति पाए जाने पर संबंधित प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा जो भी एएनएम या चिकित्सकीय स्टाफ शासन की मंशा के अनुरूप कार्य न कर रहे हों उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करते हुए सेवा समाप्त की जाए। उन्होंने नियमित टीकाकरण अभियान के संबंध में जानकारी लेते हुए प्रगति ठीक न पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की और संबंधित को कड़े निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के समस्त अस्पतालों का निरीक्षण समय-समय पर स्वयं करते रहें। किसी भी अस्पताल में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। चिकित्सालय परिसर की साफ-सफाई के कड़े निर्देश देते हुए कहा कि अस्पतालों में मरीजों को साफ-सफाई, दवाईयों एवं खान-पान व जांचों से सम्बन्धित कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी समय से इंडेंड भेजकर दवाइयां प्राप्त कर जनसामान्य में वितरण सुनिश्चित करें। ड्रग वेयर हाउस में दवाइयों की कमी नहीं है। सप्लीमेंट्री दवाइयों को नजरअंदाज न किया जाए। सभी आशा, एएनएम जरूरतमंदों में अनिवार्य रूप से वितरित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने वीएचएनडी की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि कुपोषण से ग्रस्त बच्चों का चिन्हांकन कर उन्हें तत्काल पोषण पुनर्वास केन्द्र भेजा जाए। सभी सीएचओ नियमित रूप से स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपस्थित रहकर चिकित्सकीय कार्यों में अपना योगदान दें। जिला मलेरिया अधिकारी डा0 राहुल कुलश्रेष्ठ ने संचारी रोगों की रोकथाम के सम्बन्ध में कार्ययोजना प्रस्तुत की। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकित खण्डेलवाल, डॉ नीरज त्यागी मुख्य चिकित्साधिकारी, सीएमएस डॉ अनुपम भास्कर एवं संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सहित समस्त संबंधित उपस्थित रहे।
खबरें और भी हैं...
महाकुम्भ विशेष : चार जोन में 107 बीटों के रक्षक करेंगे 45 करोड़ श्रद्धालुओं की सुरक्षा
उत्तरप्रदेश, महाकुंभ 2025