
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। शहीद स्मारक परिसर में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उप्र द्वारा तीन दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया, जनपद स्तरीय तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। यह केंद्र तथा प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में प्रदर्शनी है, लोग यहां आएं और विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर लाभ प्राप्त करें। इस अवसर पर प्रचार साहित्य का वितरण किया गया। जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार द्वारा जिलाधिकारी को संदेश नामक पुस्तक भेंट की गई।