
कौशांबी।जिलाधिकारी कौशांबी अमित कुमार सिंह ने किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए कमर कस ली है। नहरों में पानी किशुनपुर पंप कैनाल से छोड़ा जाता है जो फतेहपुर जिले के हिस्से में आता है। जिसके चलते नहर खंड के अधिकारी मनमानी करते हैं और उन मनमानी करने वाले अधिकारियों की नकेल कसने के लिए जिलाधिकारी कौशांबी ने कमर कस ली है।
शुक्रवार को अचानक जिला अधिकारी कौशाम्बी किशुनपुर पंप कैनाल पहुंच गए और वहां की स्थिति देखने के बाद उन्होंने नहर खंड के अवर अभियंता को फटकार लगाते हुए पूछा कि खराब पंप को बदलने का पूर्व में आदेश दिया गया था अभी तक खराब पंप क्यों नहीं बदला गया है। उन्होंने कहा कि नहर विभाग के अधिकारियों के इसी लापरवाही के चलते किसानों के खेतों तक नहर का पानी नहीं पहुंच पाता है।
जिससे किसानों को सिंचाई में दिक्कत होती है। नहर विभाग की लापरवाही के चलते किसानों की फसल सूख जाती है। उन्होंने कहा कि खराब पंप को तत्काल बदल कर नहर में बराबर पानी छोड़ा जाए। जिला अधिकारी ने नहर खंड के अधिकारियों से साफ शब्दों में कहा कि किसी किसान को सिंचाई की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि खेतों में पानी ना पहुंचने पर किसानों की शिकायत पहुंचेगी कि नहरों में पानी नहीं आ रहा तो उन अधिकारियों की खैर नहीं होगी।