डीएम रमाकांत व एसपी धर्मवीर ने मतदान केन्द्र का निरीक्षण कर दिए दिशा निर्देश


शहजाद अंसारी

बिजनौर। डीएम रमाकांत पाण्डेय ने पुलिस अधीक्षक डॉ0 धर्मवीर सिंह को साथ लेकर नगीना क्षेत्र के संवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिलाधिकारी रमाकांत पाण्डेय पुलिस अधीक्षक डॉ0 धर्मवीर सिंह शुक्रवार की दोपहर नगीना थाने पहुंचकर पुलिस स्टाफ के साथ बैठक ली। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक डॉ0 धर्मवीर सिंह ने बैठक के बाद नगीना थाना प्रभारी निरीक्षक कुष्ण मुरारी दोहरे को साथ लेकर थाना क्षेत्र के संवेदनशील मतदान केन्द्रो का निरीक्षण किया। उन्होने इस दौरान चेतावनी देते हुए कहा कि कही पंचायत चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी। प्रशासन शरारती तत्वों पर सख्त नजर रखे हुए है। उन्होंने भरोसा देते हुए कहा कि निष्पक्ष चुनाव के लिए पुलिस प्रशासन सतर्क है। चुनाव में वोटरो को शराब या अन्य कोई भी चीज का प्रलोभन देने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर उपजिलाधिकारी घनश्याम वर्मा व पुलिस क्षेत्राधिकारी सुमित शुक्ला आदि मौजूद रहे।