मिशन इंद्रधनुष योजना का डीएम ने की समीक्षा

तीन चरणों में आईएमआई 4.0 के तहत होगा टीकाकरण
कानपुर। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में मिशन इंद्रधनुष (IMI 4.0) की समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में  जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अभियान को सफल बनाने के लिए माइक्रो प्लान  बनाकर अभियान तीन चरणों मे 7 मार्च, 4 अप्रैल एवं 2 मई को सफल बनाए जाए। अभियान को सफल बनाने के लिए जिला कार्यक्रम विभाग, जिला पंचायत राज विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग  के सहयोग के द्वारा यह अभियान चलाया जायेगा, जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्री, नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों व गर्भवती महिलाओं को चिन्हित करेंगी और उनका अभियान के दौरान टीकाकरण कराया जायेगा।उन्होंने ने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में गुजैनी में सबसे कम टीकाकरण हुआ है यहां विशेष अभियान चलाकर यहां के छुटे हुए बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण कराया जाए, टीकाकरण अभियान में किसी प्रकार की लापरवाही न की जाये। 

कोई भी बच्चा व गर्भवती महिला टीकाकरण से न छूटने पाये इस पर विशेष ध्यान दिया जाये। जिसकी माइक्रो प्लानिंग तैयार करते हुए छूटे हुए बच्चे व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण कराया जाएगा, मॉनिटरिंग के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में निगरानी समिति को एक्टिव किया गया है। जिसमें जिनका जन्म 20 फरवरी 2020 के बाद हुआ है। जिनकी आयु दो वर्ष से कम है व ऐसी गर्भवती महिलाएं जो टीकाकरण से छूट गई है उनका आशा, एएनएम द्वारा घर-घर जाकर सर्वे करने के बाद उनकी सूची तैयार कर  टीकाकरण कराया जाएग।आशा, एएनएम की मॉनिटरिंग के लिए सुपरवाइजर की टीमें भी गठित की गईं है जिसके द्वारा टीकाकरण कार्य की निगरानी रखी जाएगी।बैठक में  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नेपाल सिंह, समस्त अपर चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, डब्ल्यूएचओ,जिला कार्यक्रम अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में गंदगी पर नाजिर सहित जोनल को लगाई फटकार
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट कार्यलय में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्ट्रेट में काफी गंदगी मिली। उन्होंने सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण किया जहां पर काफी गंदगी व्याप्त थी।जिलाधिकारी ने उक्त व्यवस्थाओं के जिम्मेदार नाजिर को बुलाया जो कार्यालय में उपस्थित नहीं थे इस पर उन्होंने नाजिर का  वेतन रोकने के निर्देश दिए। कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि नाजिर अपनी उपस्थिति  में प्रतिदिन सफाई कराए। उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट प्रांगण के सार्वजनिक शौचालय हेतु फ्लैग लगाया जाए ताकि आने वाले फरियादियों को कोई असुविधा ना हो। निरीक्षण के दौरान कलेक्ट्रेट प्रांगण में काफी कूड़ा एकत्र था जिसे नगर निगम द्वारा कई दिनों से उठाया नहीं गया इस पर जिलाधिकारी ने जोनल अधिकारी नगर निगम पर कार्यवाही करने के निर्देश नगर आयुक्त को दिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें