डीएम साहब ने अपनी बिल्ली खोजने के लिए अपनाया ये रास्ता, पोस्ट कर लिखी ये बात

पश्चिम बंगाल के एक अतिरिक्त जिलाधिकारी (एडीएम) ने अपनी खोई हुई बिल्ली को ढूंढने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है। उनका नाम उत्तम अधिकारी है। वह पश्चिम मेदिनीपुर के एडीएम के पद पर तैनात हैं।

अधिकारी ने शुक्रवार को अपने फेसबुक अकाउंट के जरिए अपनी बिल्ली की एक तस्वीर साझा की है। इसमें उन्होंने बताया है कि उनकी बिल्ली खो गई है। उसका नाम पूच्चू है और वह उसे अपनी जान से ज्यादा प्यार करते हैं। एडीएम ने कहा है कि जो भी व्यक्ति उनकी बिल्ली ढूंढकर उन्हें वापस पाने में मदद करेगा उसे 2000 रुपये का इनाम देंगे।

उन्होंने अपने फेसबुक पर लिखा है कि जान से ज्यादा प्यारी मेरी पूच्चू काली पूजा यानी दीपावली वाले दिन से कहीं चली गई है और लाख कोशिशों के बावजूद वापस नहीं मिली है। इसीलिए मैं लोगों से अपील करता हूं कि वह मेरी प्यारी पूच्चू को ढूंढने में मदद करें। जो भी उसे ढूंढकर मुझ तक पहुंचाएगा उसे 2000 रुपये का इनाम दिया जाएगा। उन्होंने अपनी बिल्ली की तस्वीर भी अपने फेसबुक पर डाली है।

Leave a Comment