ऊंचाहार में सुनी डीएम एसपी ने लोगों की समस्या


ऊँचाहार-रायबरेली।मंगलवार को तहसील सभागार में जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस सम्पन्न हुआ।जिसमें कुल आयी 164 शिकायतों में से 16 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया बाकी शिकायतों के निस्तारण हेतु टीम गठित कर भेजी गई है।क्षेत्र के गणेशगंज मजरे इटौरा बुजुर्ग निवासी संदीप कुमार पांडे ने समाधान दिवस में दिये शिकायती पत्र में बताया है कि उसका नाम प्रधानमंत्री आवास व मुख्यमंत्री आवास योजना की सूची में दर्ज है और इसके सत्यापन की कार्यवाही भी पूरी हो चुकी है लेकिन ग्राम विकास अधिकारी द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही है और मना किया जा रहा है कि तुमको आवास नहीं मिलेगा

, जिसको लेकर पीड़ित ने आवास आबंटन हेतु गुहार लगाई है।वहीं दूसरे शिकायती पत्र में क्षेत्र के बाबूगंज निवासी शिवप्रताप ने समाधान दिवस में दिये शिकायती पत्र में बताया है कि ग्राम प्रधान द्वारा मानकों की अनदेखी करके पति को सन 2011 -12 में  इंदिरा आवास व पत्नी को 2020 -21 में मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है।जिसको लेकर जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने खंड विकास अधिकारी विजयंत कुमार सिंह को तलब कर 24 घण्टे के भीतर जांच रिपोर्ट देने को निर्देशित किया है।वहीं तीसरे शिकायती पत्र में क्षेत्र के कनकपुर निवासी रंजना त्रिपाठी ने समाधान दिवस में दिये शिकायती पत्र में बताया है कि वो हरनारायण इंटर कॉलेज में संविदा पर शिक्षिका के रूप में कार्यरत है जिसे नियमित कराने के लिए जनपद के गोराबाजार निवासी एक शख्स द्वारा सात लाख रुपये लिये थे लेकिन वो आज तक न ही उसने पैसा वापस किया है और न ही उसके ऊपर कोई संतुष्टपूर्ण कार्यवाही हुई हैं और उसका एक रिश्तेदार पुलिस विभाग में अधिकारी है जिसको लेकर उसने मुकदमा उठाने की धमकी भी दी है।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल, पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामअभिलाष, क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह,उपजिलाधिकारी राजेंद्र शुक्ल, तहसीलदार अभिनव पाठक, बीडीओ विजयंत कुमार सिंह, कोतवाल विनोद सिंह समेत तहसील क्षेत्र के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।