डीएम, एसपी ने पंचायत चुनाव से पहले अपराधियों पर शिकंजा कसा

13 अपराधी छः माह के लिए किए गए जिला बदर
मैनपुरी- पंचायत चुनाव की तैयारी में लगा जिला प्रशासन किसी प्रकार की कसर नही छोड़ना चाहता है। कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए चुनाव से पूर्व ही अपराधियों पर प्रशासन शिकंजा कसने लगा है। जिसकी शुरुआत वीते दिन से हो गई। एसपी की रिपोर्ट पर डीएम ने विभिन्न थाना क्षेत्रों के 13 अपराधियों को 6 माह के लिए जिला बदर घोषित किया है। इन अपराधियों पर नजर रखने के दिशा निर्देश थानेदारों को दिए गए हैं। अगले 6 माह तक यह अपराधी मैनपुरी की सीमा में रह नहीं पाएंगे।

यदि यह जिला में मिले तो इन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने जिला बदर किए गए अपराधियों की सूची जारी की। डीएम ने संजू पुत्र राजाराम निवासी हन्नूखेड़ा, दिनेश उर्फ राजू पुत्र चंपत निवासी देवगंज थाना बिछवां, अनुज पुत्र नेम सिंह निवासी नगला कथूले थाना कुर्रा, प्रेमपाल उर्फ बंटी पुत्र प्रहलाद जाटव निवासी ओन्हा थाना कुर्रा, अरमान पुत्र कौसर खां निवासी कोसमा मुसलमीन थाना घिरोर, सनी चैहान पुत्र योगेंद्र सिंह निवासी रामचंद्र का हाता कोतवाली मैनपुरी, राहुल पुत्र तेज सिंह निवासी मोहल्ला कटरा मैनपुरी, अंकित पुत्र कप्तान सिंह निवासी चांदेश्वर रोड मैनपुरी, सुशील पुत्र छोटे निवासी मोहल्ला भरतवाल मैनपुरी, अर्जुन उर्फ पिंटू पुत्र जयदेव सिंह निवासी रठेरा थाना दन्नाहार, चंदन उर्फ सर्वेश पुत्र भारत सिंह निवासी नगला कैल थाना एलाऊ, अवधेश पुत्र सुभाष सिंह निवासी ग्राम पतारा थाना कुर्रा, धीरपाल पुत्र शिवसिंह निवासी ग्राम तिमनपुर थाना कुरावली को छह-छह माह के लिए जिला बदर किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन