परीक्षा केंद्रों पर डीएम-एसएसपी ने किया औचक निरीक्षण

भास्कर समाचार सेवा

टूंडला। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के 125 परीक्षा केन्द्रों पर चल रही उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षाओं के दृष्टिगत देखते हुए नगर के दो परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया।
डीएम रविरंजन एवं एसएसपी फिरोजाबाद ने गुरुवार को नगर के ठाकुर वीरी सिंह इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज टूंडला में औचक निरीक्षण कर परीक्षा केन्द्रों की सुरक्षा व्यवस्था एवं नकल विहीन परीक्षा कराये जाने के लिए लगाये सीसीटीवी कैमरों को चैक किया। साथ ही शिक्षण संस्थानों में भ्रमण कर स्कूल प्रबन्धन द्वारा लगाई गई ड़्यूटियों और पुलिस कर्मियों की ड्यूटियों को भी चैक करते हुए ड़्यूटी के दौरान विशेष सतर्कता रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान पुलिस टीम मौजूद रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें