डीएम एसएसपी ने मतदान केंद्र का निरीक्षण कर दिए निर्देश

भास्कर समाचार सेवा

भरथना/इटावा। आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने चुनाव को शान्तिपू्र्ण माहौल में सकुल सम्पन्न कराने हेतु भरथना क्षेत्र अंतर्गत पैदल गश्त कर मतदान केंद्र, स्ट्रांग रूम व आदि का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जिलाधिकारी अवनीश राय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश के साथ नगर निकाय निर्वाचन के मद्देनजर कस्बा के जवाहर रोड स्थित मतदेय स्थल एसएवी इण्टर कालेज समेत क्रीडास्थल आदि के साथ अन्य मतदान स्थलों, स्ट्राँग रूम व मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही आगामी नगर निकाय निर्वाचन निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिये अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह, उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत, नायब तहसीलदार सम्पूर्ण कुलश्रेष्ठ, पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक जावला, प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार, सदर लेखपाल विपिन कुमार, आदित्य प्रताप सिंह भदौरिया आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें