
भास्कर समाचार सेवा
उदी/इटाव। उत्तर प्रदेश व मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित ग्राम उदी के समीप चंबल नदी के पुल पर शुक्रवार को जिलाअधिकारी अवनीश राय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार द्वारा पहुँचकर क्षतिग्रस्त पिलर के हिस्से का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी व एएसपी ने अपनी गाडियों को उत्तर प्रदेश की सीमा हाईट गेज लगे ऐंगल के पास खडी करके पुल पर पैदल चलकर आला धिकारियों के साथ पुल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुल के दोनों हिस्से पर हाईट गेज एंगल को देखा। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश, सदर एसडीएम विक्रम सिंह राघव, खनन अधिकारी प्रदीप कुमार राज, के साथ एनएच 92 के अधिकारी रहे मौजूद।