डीएम, एसएसपी ने मतदेय स्थल का लिया जायजा

भास्कर समाचार सेवा
इटावा। महेवा विकास खंड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत महिपालपुर में आज होने वाले प्रधान पद के उपचुनाव के मद्देनज़र जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व अपर जिलाधिकारी ने महिपालपुर पहुंचकर मतदेय स्थल का निरीक्षण करते हुए बिजली,पानी साफ सफाई व्यवस्था को भी देखा। इसके अलावा पुलिस प्रशासन के साथ गाँव का पैदल फ्लैग मार्च भी करते हुए पुलिस प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जानकारी की। ग्राम पंचायत महिपालपुर में प्रधान पद के होने बाले मतदान को लेकर बुधबार को जिलाधिकारी अवनीश राय व एस एस पी संजय कुमार व अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश ने पहुंचकर मतदेय स्थल को देखा इसके साथ उन्होंने पोलिंग पार्टियां के आने पर प्रकाश व्यवस्था, साफ सफाई व पेयजल व्यवस्था को भी देखा। वहीं इसके बाद समूचे गाँव का पैदल फ्लैग मार्च करते हुए मतदाताओं से शान्तिपूर्ण ढंग से मतदान करने की अपील की।
वहीं उन्होंने विगत वर्षों में कोई मतदान को लेकर लडाई झगड़ा हुआ हो उसकी जानकारी की। इसके अलावा प्रभारी निरीक्षक बिक्रम सिंह व लखना चौकी इंचार्ज संजय दुबे से निरोधात्मक कार्यवाही होने की जानकारी ली। वहीं पुलिस द्वारा मतदान को लेकर कोई कोर कसर न छोडी जाए। बैरियर लगाने की भी जानकारी ली गयी।
इस निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी महेवा सूरज सिंह,एडीओ पंचायत श्यामबरन राजपूत व सचिव अनुज गुप्ता व लेखपाल निधी चौहान व बी एल ओ रेखा देवी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें