
भास्कर समाचार सेवा
बकेवर/इटावा। थाना परिसर बकेवर प्रांगण में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन जिला अधिकारी अवनीश कुमार राय की अध्यक्षता तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह की देखरेख में संपन्न हुआ जिसमें थाना क्षेत्र के फरियादियों ने भाग लेकर शिकायती पत्र लेकर समस्याएं सुनी तथा मौके पर ही निस्तारण के आदेश दिए।
थाना समाधान दिवस के दौरान जिला अधिकारी अवनीश कुमार राय ने फरियादियों की समस्याओं का गंभीरता पूर्वक सुनी और कहा कि थाने में आने वाले फरियादियों की किस विभाग से संबंधित उसका मौके पर पहुंच कर देखा तथा सुना जाए। हरियाणवी ओ को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। शासन की मंशा भी है कि जनसमस्याओं के निस्तारण में देरी न की जाए तथा उनको न्याय मिलना चाहिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों को और सुना तथा मौके पर पुलिस फोर्स बैठकर न्याय दिलवाया। भरथना सीओ विवेक जावला ने कहा कि अपराधियों पर कड़ा शिकंजा कसा जाएगा जिससे फरियादियों को तत्काल न्याय मिल सके।
एसडीएम भरथना सत्यम जीत ने राजस्व विभाग से संबंधित शिकायतों को सुनने के बाद शिकायती पत्र लेकर कानून गो जितेन्द्र सिंह लेखपाल के साथ शिकायतकर्ता के गांव में पहुंचकर समस्या को मौके पर देखने के बाद निस्तारण किया। लखना नगर पंचायत में नगर पंचायत के नामांकन करवाने हेतु दिए गए मनोज कुमार महेश्वरी पुत्र त्रिलोकीनाथ मोहल्ला मातेश्वरी मोहल्ला की समस्या सुनी तथा कोर्ट में विवाद के कारण कोर्ट निस्तारण के बाद हल करने का आश्वासन दिया।
थाना समाधान दिवस के दौरान ग्राम पंचायत की भूमि पर उरेंग में ग्राम प्रधान द्वारा अवैध कब्जे को लेकर विनोद राधेलाल ग्राम करपिया तथा ध्रुव सिंह दोहरे भी प्रार्थना पत्र दिया। थाना समाधान दिवस के दौरान चार शिकायतों पत्र आई जिसमें 2 फरियादियों की शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।थाना समाधान दिवस के दौरान चार शिकायतों पत्र आई जिसमें 2 फरियादियों की शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। समाधान दिवस के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सतपाल सिंह तथा तहसीलदार भरथना व कानून गो जितेंद्र सिंह यादव लेखपाल बकेवर अर्जुन सिंह चौहान, सुधीर चतुर्वेदी महेवा, किशन कुमार लखना, कुंदन कुमार बिजौली, मनोज कुमार अहेरीपुर तथा थाना प्रभारी बकेवर विक्रम सिंह चौहान कस्बा इंचार्ज आर के वर्मा चौकी इंचार्ज लखना संजय दुबे, अहेरीपुर गणेश गुप्ता तथा बिजौली चौकी इंचार्ज अनुज कुमार आदि मौजूद थे।