डीएम एसएसपी ने लिया छठ पूजा स्थल का जायजा

भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद। छठ पर्व को लेकर जनपद में सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। पूर्वांचल के लोगों छठ पर्व के लिए खरीदारी करने में जुट गए हैं। छठ महापर्व तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह व एसएसपी श्लोक कुमार ने कृष्ण तालाब पूजा स्थल पर चल रही तैयारियों का जायजा लिया।
शुक्रवार से छठ महापर्व नहाय खाय के साथ शुरू हो गया है। चार दिन तक चलने वाले इस पर्व को लेकर सभी लोगों में काफी उत्साह है। यह पर्व विशेष तौर पर 30 अक्टूबर व 31 अक्टूबर सुबह तक मनाया जाएगा। जहां पर नगर के औद्योगिक क्षेत्र के पूर्वांचल निवासी कृष्ण तालाब पर जाकर छठ मैया की पूजा अर्चना कर मन्नत मांगे। इसी के चलते डीएम व एसएसपी ने शुक्रवार को कृष्ण तालाब पर जाकर छठ पूजा की तैयारियों का जायजा लिया किसी भी श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो इस के आला अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि छठ पूजा से पूर्व सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाए ताकि किसी भी श्रद्धालुओं को कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े । एसएसपी ने पुलिस के आला अधिकारियों को छठ पूजा पर विशेष तौर पर पुलिस व्यवस्था चकाचौंध रखने के आदेश दिए इस दौरान एडीएम राकेश कुमार, सीओ विकास प्रताप सिंह चौहान, ईओ विनोद कुमार, कोतवाल प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना