जनपद की रैंकिंग खराब होने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध होगी कार्यवाही डीएम

भास्कर समाचार सेवा

इटावा। जिलाधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में विकास भवन के प्रेरणा सभागार में विकास कार्यों की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम पंचायती राज विभाग की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि तालाबों का सौंदर्यीकरण एवं पानी आज की व्यवस्था की जाय । उन्होंने सामुदायिक शौचालय की फोटोग्राफ सहित सूची 1 सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ठेकेदारों से भूसा दान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि विगत वर्षों की तरह भूसा दान का टारगेट पूरा किया जाए। उन्होंने आईजीआरएस पर होने वाली शिकायतों को लेकर समस्त अधिकारियों को ग्राम चौपाल की सुनवाई कि जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद की रैंकिंग खराब होने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में समस्त विभागों से जुड़ी योजनाओं की प्रगति के बारे में समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी आयुष्मान भारत, परिवार नियोजन, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य, मातृत्व स्वास्थ्य, जैसी अनेक योजनाओं पर अब तक हुये कार्यों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की । उन्होंने कहा स्वास्थ्य विभाग की जिन योजनाओं की वजह से जनपद की रैकिंग खराब हो रही है उनमें अपने स्टाफ के साथ समीक्षा कर कार्यों का सम्पादन तत्परता के साथ ए ग्रेड में लाने का प्रयास किया जाये।
उन्होंने ऑपरेशन कायाकल्प, राशन कार्ड, आयुष्मान भारत योजना में सुधार, पेयजल की व्यवस्था, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन, खाद्य रसद, राज्य औद्योगिक मिशन, शादी अनुदान, पेंशन, कन्या सुमंगला योजना, सामुदायिक शौचालय, पंचायतभवन, उद्योगबन्धु, श्रमिक पंजीयन, सहकारी बैंक समिति, पोषाहार का वितरण, कौशल विकास मिशन, आईजीआरएस के प्रकरण, आदि बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि स्थानीय स्तर पर विद्युत कनेक्शन एवं अन्य कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रणिता ऐश्वर्या, अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश, जिला विकास अधिकारी दीनदयाल, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी बीएस यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी गीताराम सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले