समय से डयूटी पर न पहुंचने वाले चिकित्सक कार्रवाही को तैयार रहे : डीएम

शहजाद अंसारी
बिजनौर। जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि जिन स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सक नहीं हैं, वहां पर निकटतम सामुदायिक अथवा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कार्यरत चिकित्सकों की ड्यूटी लगायें और जिन चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई जाए, उनके नाम, मोबाइल नम्बर तथा समय संबंधित स्वास्थ्य केन्द्र की दीवारों पर लिखवाना सुनिश्चित करें ताकि स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न होने पाए। इसके अलावा उन्होंने यह भी निर्देश दिए सामुदायिक एंव प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सकों को समय से ड्यूटी सुनिश्चित करने के लिए समय-समय पर निरीक्षण करायें ताकि मरीजों को कोई असुविधा न होने पाए। उन्होनें यह भी निर्देश दिए कि एम्बुलेंस सेवा 102 एवं 108 दिन में सड़कों के मुख्य चौराहों पर तथा रात्रि में ब्लॉक एंव थानों पर उपलब्ध रखें।
जिलाधिकारी सुजीत कुमार आज पूर्वाहन में विकास भवन के सभागार में शासन के विकास प्राथमिकता कार्या की समीक्षा करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि जो एमओआईसी मानक के अनुरूप अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं कर रहे हैं, उनकी चरित्र पंजिका में प्रतिकूल प्रविष्टि अंकित करें तथा आशाओं का लम्बित मानदेय का तत्काल भुगतान करना सुनिश्चित करें ताकि जननी सुरक्षा योजना प्रभावित न होने पाए। उन्होनें कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि सड़क तथा विभागीय कार्य निर्धारित समय में पूरा कर, संबंधित विभाग को भवन हस्तान्तरित करें।
उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता में कि
सी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाशत नहीं की जाएगी। उन्होनें डीसी-एनआरएलएम को निर्देश दिए कि महिला स्वयं सहायता समूह के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों से सम्पर्क स्थापित कर कार्य उपलब्ध करायें। उन्होंने श्रम विभाग के अधिकारियों को मजदूरों का पंजीकरण करने तथा जल निगम के अभियंता को पेयजल परियोजनाएं निर्धारित समय में पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि जिले की कोई भी सड़क गढ्डायुक्त न रहने पाए। कलैक्ट्रेट सभागार में कर करेत्तर से संबंधित बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी संबंधित विभगों के अधिकारियों को कर वसूली के निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कार्य करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकरी प्रवीण कुमार मिश्र, परियोजना निदेशक डीआरडीए विजय प्रकाश श्रीवास्तव सहित सभी संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन