ईद-उल-जुहा के दिन खुले में न करें कुर्बानी: रोहित सजवाण

डीएम व एसएसपी ने कांवड़ यात्रा, ईद-उल-जुहा को शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने के लिए धर्मगुरु एवं कावंड़िया संघ के साथ की बैठक

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ।
रिजर्व पुलिस लाइन बहुउद्देशीय हॉल में सोमवार को जिलाधिकारी दीपक मीणा व एसएसपी रोहित सिंह सजवाण की उपस्थिति में आगामी श्रावण कांवड़ यात्रा-2023 व ईद-उल-जुहा को लेकर बैठक हुई। कानून-शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराए जाने के लिए धर्मगुरु एवं कांवड़िया संघ के पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए।
आयोजित बैठक में जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों से आए हुए धर्म गुरुओं, प्रबुद्धजनों, कांवड़ियां संघ द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए। बैठक में प्रबुद्धजनों द्वारा जनपद में विद्युत व्यवस्था, सड़क, साफ-सफाई, पेयजल, ट्रैफिक व्यवस्था, जलभराव से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को व्यवस्थाओं को दुरूस्त कराए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा समस्त प्रबुद्धजन एवं धर्म गुरुओं से अपील की कि स्थानीय स्तर पर सामाजिक सदभाव बढ़ाने एवं प्रत्येक व्यक्ति, धर्म, संप्रदाय, त्यौहार आदि का सम्मान करने तथा आपसी सहयोग एवं समन्वय स्थापित रहे, इसके लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करें। कहा कि सभी अधिकारी दी गयी जिम्मेदारी का ईमानदारी के साथ निर्वहन करें, इस कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सड़क से अंदर की ओर लगाए कांवड़ शिविर
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने कहा, ऐसे असामाजिक तत्व जो किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं, तुरंत सूचना संबंधित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी को दे, जिससे कि समय रहते हुए ऐसे असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही की जा सके। अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाए। उन्होंने कहा कि ईद-उल-जुहा के दिन खुले में कुर्बानी न करें तथा अवशेष को खुले में न फेंके। कहा, कांवड़ शिविर सड़क से अंदर की ओर लगाया जाए।

बैठक में ये रहे मौजूद
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह, एसपी ट्रैफिक जितेन्द्र श्रीवास्तव, अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी सहित अलग-अलग क्षेत्रों से आए हुए धर्म गुरु, प्रबुद्धजन एवं कांवड़िया संघ के पदाधिकारीगण उपस्थित रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक