
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। आंधी, बारिश और आकाशीय बिजली को देखते हुए पीवीवीएनएल की ओर से विशेष चेतावनी दी गई है। मीडिया को जारी प्रेस नोट में एमडी चेत्रा वी ने कहा, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. के जनपद मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलन्दशहर, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, सम्भल, अमरोहा, रामपुर एवं बिजनौर के सभी उपभोक्ताओं से अपील है। मौसम विभाग द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में आंधी, बारिश एवं आकाशीय विद्युत की चेतावनी जारी की गयी है।अनुरोध किया कि बरसात के समय विद्युत खंभों, स्टे-तार को हाथ से स्पर्श न करें। जानवरों को भी खंभों एवं स्टे-तार से न बाधें। इस सम्बन्ध में उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।