क्या किसी का साया मंडराता है इस यूनिवर्सिटी में ?


अबतक तीन छात्राएं एक छात्र और महिला प्रोफेसर कर चुकी हैं आत्महत्या,
टीएमयू में फिर मिली महिला प्रोफेसर की लाश , मौके पर पहुँचे आला अधिकारियों ने शुरू की जांच

भास्कर समाचार सेवा।
मुरादाबाद । थाना पाकबड़ा क्षेत्र दिल्ली रोड़ स्थित तीर्थकर महावीर यूनिवर्सिटी टीएमयू में एक और महिला असिस्टेंट प्रोफेसर की लाश उनके कमरे में मिली है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। शुरुआती छानबीन के बाद एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया का कहना है कि, प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का लगता है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
एसपी सिटी ने बताया कि टीएमयू के पैथॉलाजी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अदिति का शव यूनिसर्विटी कैंपस में उनके रूम में ही मिला है। सबह उनके दरवाजा नहीं
खुला तो सूचना सिक्योरिटी गार्ड को दी गई सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रूम खुलवाया तो अंदर डॉ. अदिति का शव पड़ा हुआ था ।
एसपी सिटी का कहना है कि पास में ही कुछ दवाएं थीं और एक चाकू भी था। माना जा रहा है कि असिस्टेंट प्रोफेसर ने इन्हीं दवाओं को खाकर आत्महत्या की। एसपी सिटी का कहना है कि संभवत: रूम में मिले चाकू
से भी उन्होंने खुद पर वार करने की कोशिश की हो। डॉ. अदिति रेवाड़ी की रहने वाली थीं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मौके पर सभी जांच एजेंसियों को बुलाते हुए सभी साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं।

क्या कोई साया मंडराता है ?
थाना पाकबड़ा के इलाके व दिल्ली रोड पर मौजूद टीएमयू की बुनियाद जबसे खुदी है तभी से यहां मौतों का सिलसिला शुरू हो गया था। सबसे पहले हरियाणा निवासी छात्रा भड़ाना की फांसी लगाकर हुई मौत के बाद उसके परिवार वालों ने इंसाफ के लिए जहां दिल्ली रोड़ पर जाम लगा दिया था । वही एसएसपी ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन भी किया था लेकिन किसी तरह की कोई कार्यवाही इस मामले में नही की गई सिर्फ आश्वासन ही दिया गया। इसके बाद मौतों का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। इस तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में अबतक युवक महिला प्रोफेसर सहित पांच लोगो की मौत हो चुकी हैं जिसमें तीन छात्राएं भी शामिल हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें