घरेलू गैस सिलेंडर फटा, जानहानि से बचे घरवाले

उन्नाव(भास्कर)। कोतवाली क्षेत्र के बाबूगंज स्तिथ एक घर में सुबह चाय बनाते समय गैस सिलेंडर में लीकेज की वजह से आग लग गयी। सिलेंडर में लगी आग को बुझाने की कोशिश की गयी अंततः हार कर सभी घर कर बाहर आ गए। थोड़ी देर बाद सिलेंडर तेज़ आवाज़ के साथ फैट गया हालांकि गलीमत रही कि कोई हताहत नही हुआ।

थाना क्षेत्र के बाबूगंज में रहने वाली सत्यभामा शुक्ला शनिवार सुबह किचन में चाय बना रही थी कि अचानक सिलेंडर में आग लग गयी। बताते है कि सिलेंडर में लीकेज था जिसकी वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया। चीखपुकार सुन पड़ोसी घर मे इकट्ठा हो गए और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। काफी देर की मशक्कत के बाद भी जब आग नही बुझी तो सिलेंडर को वही छोड़ सब लोग घर के बाहर आ गए। थोडी ही देर बाद सिलेंडर फट गया हालांकि किसी तरह की जानहानि होने से बच गयी। सिलेंडर इतनी तेज फटा की घर की दीवारों में दरार आ गयी।