
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। जनपद के अशोक गुप्ता चेयरमैन जसवंत रॉय चूडामणि ट्रस्ट सोसाइटी एवं उनकी पत्नी प्रवीण गुप्ता ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में भारतीय सेना के भूतपूर्व सैनिक, शहीद आश्रित एवं उनके परिवारों के कल्याण के लिए एक लाख रुपये का दान दिया।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन राकेश शुक्ला ने उन्हें एवं उनकी पत्नी को सम्मानित किया। कैप्टन (आईएन) राकेश शुक्ला ने उन्हें प्रेरणा स्त्रोत बताते हुए जनपद के और भी लोगों से दान देने का आग्रह किया। यह दान केंद्रीय झंडा कोष मे जाता है, जिसका संचालन रक्षामंत्री के अधीन है। केन्द्र एव राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाएं झंडा कोष में एकत्रित धन से चलाई जाती है और इसका लाभ पूरे देश के भूतपूर्व सैनिकों को मिलता है, हालांकि झंडा दिवस 7 दिसम्बर को मनाया जाता है, परन्तु इस कोष मे दान कभी भी किया जा सकता है। इस वर्ष अब तक जनपद मेरठ में लगभग 12 लाख रुपए का दान प्राप्त हुआ है।