एकजुट होकर युवाओं का रक्तदान करना स्व. शुभम चौधरी को सच्ची श्रद्धांजलि: जितेंद्र

ब्लड मित्र स्व. शुभम चौधरी के जन्मदिन पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

बीएचपी व जीवन ज्योति ब्लड मित्र सेवा समूह के तत्वधान में ब्लड मित्रों ने बढ़ चढ़कर किया रक्तदान
भास्कर समाचार सेवा
चांदपुर lचांदपुर में आयोजित हुए विशाल रक्तदान शिविर में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह मंत्री जितेंद्र चौधरी ने कहा कि रक्तदाता हार्ट अटैक जैसी जानलेवा बीमारी से बचा रह सकता है। समय-समय पर रक्तदान करने से दाता का ब्लड प्रेशर संतुलित रहता है। साथ ही अनेक ऐसे रोग जो जानलेवा हो सकते हैं, उनकी संभावनाएं भी कम हो जाती है।
जितेंद्र चौधरी ब्लड मित्र स्व. शुभम चौधरी उर्फ भूरे के जन्मदिन पर चांदपुर के बीसी कोचिंग सेंटर पर आयोजित हुए विशाल रक्तदान शिविर में बोल रहे थे। उन्होंने कहा रक्तदान करने व कराने का हमें उस समय पता लगता है जिस वक्त हमारा निकट संबंधी जिंदगी व मौत के बीच जूझ रहा होता है। वैश्विक महामारी के
मध्य देखने में आया कि अपने निकट संबंधी रिश्तेदार भी ब्लड डोनेशन करने से बचते रहे और बहुत सी जाने सिर्फ इसलिए चली गई कि उन्हें समय पर ब्लड उपलब्ध नहीं हो सका।
रक्तदान महादान है जिसे करने से हम ब्लड देकर किसी की रगों में तो जीते ही हैं। वही अपने को आत्म संतुष्टि का सुख भी प्राप्त होता है।रक्तदान को लेकर अनेक प्रकार की भ्रांति ऐसे भ्रमित लोगों के पैर रक्तदान करने से रोक देती हैं जो उन्हें सत्य मान लेता है।जबकि रक्तदान से कोई हानि नहीं होती है और अनेक लाभ मिलते है। कार्यक्रम की अध्यक्षता आशीष चौधरी व संचालन रवि ढाका ने किया। कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह प्रचार प्रमुख ललित जोशी, जिला सह मंत्री सौरभ शर्मा, भाजपा जिला मंत्री प्रभात यादव, कपिल गोयल जिला उपाध्यक्ष, मंजीत सिंह नगर उपाध्यक्ष, संजय चौधरी जिला धर्म प्रसार प्रमुख, दिग्विजय सिंह भाजपा कार्यकर्ता, सांदीप, नृपेंद्र चौधरी, आशीष चौधरी, विपुल तोमर, सौरभ चौधरी, धीरज चौधरी, सिद्धार्थ, विवेक सोरोना, रोबिन सोरोना, सन्नी सोरोना, अमित तोमर, रोहित तोमर, देव चौधरी आदि सैकड़ों युवा उपस्थित रहे और 60 यूनिट रक्तदान किया। इस दौरान जिला रक्तकोष ब्लड बैंक से पहुंची टीम के विनोद कुमार ने भी रक्तदान करने वाले युवाओं का उत्साहवर्धन किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक