
भास्कर समाचार सेवा
आगरा ।इंडियन काउंसिल ऑफ केमिस्ट के तीन दिवसीय वार्षिक अधिवेशन का समापन हो गया ।इसमें देश भर से आए वैज्ञानिक ने भाग लिया ।सम्मेलन में 23 से अधिक पुरस्कार युवा वैज्ञानिकों को अलग- अलग कैटेगरी में प्रदान किया गये ।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय विधि मंत्री प्रो.एस.पी.बघेल ने शुभारंभ किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ये मेरा सौभाग्य है की मुझे आईसीसी के विदाई समारोह में चीफ गेस्ट बनाने का मौका मिला । उन्होनें डा. मुख्तार सिंह जी के निधन को याद करते हुए भावुक हुए और शोक जताया एवम अपने शिक्षा जीवन के अनुभव साझा किया , साथ ही साथ उन्होंने सभी प्रोफेसर से अपील की शोध के साथ साथ सामाजिक जिम्मेदारी निभाने के लिए आगे आए।
प्रो. आशु रानी कुलपति डा. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी ने भी अपने विचार प्रकट किए। उन्होंने उत्तम कोटि की शोध को वर्तमान की आवश्यकता बताई। अध्यक्ष आईसीसी प्रो. जीसी सक्सेना ने अपने संबोधन में कहा कि युवा वैज्ञानिकों को हमनें एक मंच देने की कोशिश की जिसमे शोध के विचार आधान प्रदान किया और नए नए शोध समाज को जानने को मिले । उन्होंने युवा वैज्ञानिकों को समाज और आमजन के जीवन को आसान करने शोध करने के लिए प्ररित किया ।विभिन्न पोस्टर एवम् मौखिक प्रस्तुति में शोधार्थियों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए।प्रो. कमलेश श्रीनिवास ने अपना शोधपत्र प्रदर्शित करते हुए कहा कि केलोरिमेट्री का उपयोग करके खाने में आयरन की मात्रा का पता लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य प्रस्तुत किया एवम उन्होंने नैनो टेक्नोलॉजी के उपयोग से समझाया की आखिर गोल्ड का रंग पीला और सिल्वर का रंग सफ़ेद क्यों होता है ।
डा. शिवानी चौधरी ने एग्रीकल्चर एवम् किचन वेस्ट से नेनोसेलुलोस बनाने का विचार दिया । नैनो सेल्यूलोज को घाव पर पट्टी के रूप में उपयोग किया जा सकता है । वही यामिनी पटेल ने कहा कि हमने फ्यूज पेरोल बनाया है, जिसका उपयोग एंटी कैंसर , एंटी ऑक्सीडेंट के रूप में उपयोग किया जा सकता है । ये आमजन के लिए वरदान साबित होगा ।
डा. सलीम जावेद ने ड्रग डिजाइनिंग के क्षेत्र में अपना कार्य प्रस्तुत किया । उन्होंने कहा की हमने बिना केमिकल उपयोग किए , कंप्यूटर सोफ्टर का उपयोग करके ड्रग्स डिजाइन किए है। उन ड्रग्स का मानव शरीर पर प्रभाव को लेकर शोध चल रहा है । ड्रग डिजाइन के शोध पर 50 से अधिक शोधपत्र 2022 में प्रकाशित कर चुके है ।
समारोह में प्रो. राजेश धाकरे ने अतिथियों का स्वागत, प्रो. अजय तनेजा ने संचालन व प्रो. मनोज रावत ने आभार व्यक्त किया।समापन समारोह में वैज्ञानिकों को अवॉर्ड एवम प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। 23 से अधिक पुरस्कार युवा वैज्ञानिकों को अलग अलग कैटेगरी में उनको प्रदान किया गया ।प्रो. देवेंद्र कुमार, प्रो. गौतम जैसवार, प्रो. अमित अग्रवाल, प्रो. आशीष, प्रो. विनोद कुमार, डा. भूपेंद्र सिंह, चेतन गोतम आदि उपस्थित रहे।