
-पुलिस ने फरार चल रहे ब्लाक प्रमुख के दो घरों पर कुर्की की नोटिस किया चस्पा
-दवा व्यवसायी रामाश्रय की हत्या के बाद ही फरार है पुरा कुनबा
गोरखपुर। दवा व्यवसायी रामाश्रय मौर्य हत्याकांड में फरार चल रहे खोराबार ब्लॉक प्रमुख के दो मकानों पर शनिवार को पुलिस ने कुर्की का नोटिस चस्पा किया।दरवाजे पर डुगडुगी बजाकर मुनादी कराई गई की हत्या आरोपी अगर जल्द हाजिर नहीं हुए तो कुर्की कर दी जाएगी। याद दिला दें कि 19 फरवरी की रात मोतीराम अड्डा के रामपुर नथयी टोला निवासी रामाश्रय मौर्य की बल्ली चौराहे पर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में खोराबार ब्लॉक प्रमुख के भाई की पत्नी सीमा यादव व ब्लाक प्रमुख के पिता जवाहर यादव भी आरोपी बनाए गए हैं।
मेडिकल स्टोर संचालक की हत्या के बाद से ही ब्लाक प्रमुख के मदरहवा टोला स्थित आवास व हनुमान मंदिर के सामने स्थित मकान में ताला बंद है। पूरा परिवार यहां से फरार है। इस मामले में कोर्ट के आदेश पर शनिवार को पुलिस ने एस ओ नासिर हुसैन की उपस्थिति में डुगडुगी बजवा कर कुर्की का नोटिस चस्पा किया। इस मौके पर एसआई पंकज सिंह, दयाशंकर यादव, रवि राय, बदरुद्दीन खान, बिरेंद्र यादव, संजय सिंह, नंदन कुमार शर्मा समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।