पानी न होने के कारण भवन का निर्माण नहीं कर पा रहे आवंटी

आवास विकास कार्यालय पहुंचे जागृति विहार एक्सटेंशन के आवंटी

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ।
जागृति विहार एक्सटेंशन के आवंटियों के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को आवास विकास कार्यालय पर अधीक्षण अभियन्ता राजीव कुमार को ज्ञापन सौंपा, जिसमें वाद समझौते के डेढ़ माह पूर्ण होने के बाद भी कॉलोनी में पानी की व्यवस्था ना होने के कारण आवंटियों का भवन निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाना व पुलिस चौकी की मांग सहित तमाम समस्याओं का उल्लेख कर जल्द निस्तारण की मांग की गई।

आवंटी सुशील कुमार पटेल ने बताया, सैक्टर-5 के पचासों आवंटी अपने भवन के बाउंड्रीवाल की नींव खुदवाकर पानी के इन्तजार में बैठे हैं, जब तक कॉलोनी में पानी नहीं मिल जाता, तब तक आवंटी काम शुरू नहीं करवा पा रहा है। इसके अलावा कॉलोनी में चोरी की घटनाएं लगातार घट रही है, जिससे आवंटियों में भय व्याप्त है, अब जब आवंटी भवन निर्माण शुरू कर रहे है, तब बड़ी चोरी की आशंका लगातार बनी हुई है, इसके लिए आवंटियों ने पुलिस चौकी की मांग की है। सैक्टर-2 स्थित प्रधानमंत्री आवास में भी तमाम आवंटी विभागीय विकास कार्यों के पूर्ण होने के इन्तजार में रूके हुए हैं, बिजली पानी की व्यवस्था होते ही सैकड़ों आवंटी अपने-अपने फ्लैटों में रहने के लिए आतुर है। ज्ञापन देने वाले आवंटियों के प्रतिनिधिमंडल में एनएल कर्दम, राजेन्द्र कुमार, राजकुमार, राम सिंह, संजय परमार, योगेश कुमार राणा, डॉक्टर विजयपाल सिंह, पंकज कौशिक, सुरेन्द्र कुमार, रजनी रानी, सरिता आदि शामिल रहें।