मां कालका देवी पर वर्चस्व के चलते हुए विवाद में लखना राज ने एसएसपी को दिया ज्ञापन

भास्कर समाचार सेवा
बकेवर/इटावा। कस्बा लखना में स्थित मां कालका देवी पर वर्चस्व के चलते हुए विवाद में लखना राज रवि शंकर शुक्ला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है
कालका देवी मंदिर लखना के सर्वाकार रवि शंकर शुक्ला पुत्र चंद्र शंकर शुक्ला ने एसएसपी इटावा संजय कुमार वर्मा को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि कालका देवी मंदिर का पुश्तैनी तौर पर मालिक व काविज सर्वाकार चला आ रहा है उक्त मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा व सेवा सहयोग के लिए कुछ सेवादार जिसमें कपिल पुत्र अखिलेश मोनू पुत्र अखिलेश पिंटू पुत्र अखिलेश निवासी गढ़ लखना वह कुछ अन्य लोगों को नियुक्त किया गया था स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि मंदिर पर आने वाले श्रद्धालुओं से उक्त लोग अभद्रता करते हैं साथ ही शराब पीकर मंदिर में घूमते हैं तथा श्रद्धालुओं से उनकी इच्छा के विरुद्ध अधिक चढौती चढ़ाने की भी मांग करते हैं जबकि मंदिर के सर्वाकार द्वारा उक्त लोगों को कई बार समझाया गया लेकिन बाज नहीं आए सर्वेश पुत्र प्यारेलाल मनराम राहुल व जनेश दोहरे निवासी लखना को मंदिर पर नियुक्त किया गया जिससे कपिल व सर्विस बौखलाए व आये दिन भद्दी भद्दी गालियां देकर मंदिर में श्रद्धालुओं के साथ छेड़खानी व अन्य मर्यादा के विपरीत आचरण करने लगे जिससे कि श्रद्धालुओं के बीच अत्याधिक आक्रोश देखने को मिलने लगा क्योंकि कपिल आदि श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाते हुए मंदिर प्रांगण में खुलेआम शराब पीकर घूमते थे जिससे माहौल खराब होने की आशंकाएं होती थी साथ ही उक्त दबंग किस्म के लोग मंदिर के सर्वाकार को जान से मारने की धमकी व फर्जी मुकदमे लगाने की भी धमकी देते रहते थे। विवाद की आंशका को लेकर क्षेत्राधिकारी भरथना विवेक जावला व थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान सहित लखना चौकी प्रभारी संजय कुमार दुबे सहित भारी पुलिस बल मंदिर परिसर के आसपास पुलिस बल तैनात रहा‌। मामले के संबंध में चौकी प्रभारी लखना ने बताया कि पुजारियों के बीच आपसी वर्चस्व की लड़ाई है। लड़ाई झगड़े की सूचना मिली थी जिस पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा था और विवाद को शांत करवा दिया गया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें