प्रशासक व ठेकेदार की सांठगांठ से घटिया सामग्री से हो रहा है नाला सड़क निर्माण

कैसरगंज/बहराइच l तहसील कैसरगंज विकासखंड फखरपुर के अंतर्गत ग्राम सभा खालिदपुर में सड़क नाला निर्माण के दौरान घटिया सामग्री के प्रयोग पर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। आज उग्र ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया। जहां एक तरफ खंड विकास अधिकारी फखरपुर पूजा चौधरी दावा करती है कि कोई भी गलत कार्य घटिया सामान का प्रयोग करते हुए पाया गया तो सेक्रेटरी और ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई कर रिकवरी की जाएगी‌।

आपको बताते चलें कि प्रधान का कार्यकाल समाप्त होने के बाद भी ग्राम खालिदपुर प्रधान मुमताज व महेंद्र सेक्रेटरी और ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण में घटिया सामान का प्रयोग किया जा रहा । ग्रामीणों ने बताया कि सड़क नाला निर्माण में पीले ईट के प्रयोग तथा घटिया मसाला के उपयोग हो रहा है नाराज ग्रामीणों द्वारा खंड विकास अधिकारी पूजा चौधरी को पत्र लिखकर इसकी जांच तथा घटिया सामग्री से हो रहे निर्माण कार्य को तत्काल रोकने की गुहार लगाई है।कनीज़ फातमा,रफ़ि कुरैशी, जाहिदा, राजा राम, राकिया, उमर अली,सिरताज,हाजी   रफ़ीक,सहित तमाम ग्रामीणों का कहना है अगर इस घटिया सड़क निर्माण कार्य को तत्काल ना रोका गया तो ब्लॉक का करेंगे घेराव। इस सम्बंध मे बीडीओ पूजा चौधरी से जब उनके मोबाइल पर जानकारी चाही तो घंटी बजने पर भी फोन नही उठा।