सीओ सुमित शुक्ला की लगन से जनता में बढ़ रहा पुलिस के प्रति विश्वास

भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर। पुलिस क्षेत्राधिकारी सुमित शुक्ला के बेहतरीन पर्यवेक्षण व निर्देशन से नगीना सर्किल के सभी थानों की स्थिति तो बेहतर हुई है साथ ही त्वरित कार्रवाही और पीड़ितों को इंसाफ के लिए दी जाने वाली मदद से पुलिस की छवि में जहां सुधार हुआ है वहीं अपराधियों पर नकेल कसे जाने और आपराधिक घटनाओं के खुलासे से जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बेहतर हुआ। जिसकी क्षेत्र के गणमान्य नागरिक प्रशंसा कर रहे हैं वहीं उच्चाधिकारी भी खुले मन से नगीना सर्किल की पुलिस की पीठ थपथपा रहे हैं ।
नगीना सर्किल के पुलिस क्षेत्राधिकारी सुमित शुक्ला युवा एवं डायनमिक व्यक्तित्व के स्वामी तो हैं लेकिन सर्किल में 02 अप्रैल 21 को पोस्टिंग होने के बाद अपने कुशल नेतृत्व का परिचय देते हुए विशेष तरीके से सर्किल के सभी थाने कोतवाली नगीना, थाना कोतवाली देहात, बढ़ापुर व नगीना देहात में अपने कुशल पर्यवेक्षण व निर्देशन से जहां नाकारा व कामचोर पुलिसकर्मियों को चिन्हित कर उन पर नकेल कसी तो वहीं कर्मठ पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाया जिसके परिणामस्वरूप कुछ ही समय मे नगीना सर्किल का ग्राफ ही बदल गया। सीओ सुमित शुक्ला की दिलचस्पी से सर्किल में आपराधिक घटनाओं में कमी आई छोटे बड़े अपराधों के दर्ज होने के लिए पहले जहां सिफारिश की जरूरत पड़ती थी वहीं अब बिना सिफारिश के बड़े से बड़े और छोटे छोटे मामले दर्ज कर लिए गए और अपराधी जेल गए बड़े बड़े और कठिन मामलों का जल्द ही खुलासा हुआ दलाली प्रथा का पूर्णतया अंत हो गया। सीओ के कार्यकाल में आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा जिससे नए मामलों के दर्ज होने और आपराधिक तत्वों पर कठोर कार्रवाही से या तो जनपद छोड़कर ही भाग गए या जेल की सलाखों के पीछे नजर आ रहे है। थानों के लगातार निरीक्षण व रिकॉर्ड देखने बाद विवेचनाओं में तेजी लाने के निर्देशों के बाद सभी सर्किल के थानो में पेंडिंग विवेचनाएं शुन्य हो गईं जिससे पुलिस की कार्यक्षमता में विकास हुआ है और वह बिना टेंशन के बेहतर ढंग से काम करने में लगी है। सीओ सुमित शुक्ला की कार्यप्रणाली का मॉडल अगर पूरे प्रदेश में लागू कर दिया जाए तो एक नई और बेहतर पुलिस व्यवस्था का निर्माण हो सकता है। नगीना सर्किल जिसका जीता जागता नमूना बन चुका है। जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बेहतर होने से नगर के गणमान्य नागरिक प्रेम कुमार शर्मा एडवोकेट, मौ0 आरिफ खां एड0, मनीष राणा, कय्यूम राईन, यामीन अंसारी उर्फ मिन्ना, पूर्व सभासद महमूद, संजीव अग्रवाल उर्फ विक्की, प्रशंसा कर रहे हैं वहीं उच्चाधिकारी भी खुले मन से नगीना सर्किल की पुलिस की पीठ थपथपा रहे है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें