राज्य मंत्री के प्रयास से रूदौली रीछघाट सड़क निर्माण शुरू

शुकुल बाजार-अमेठी । लम्बे समय के बाद क्षेत्रीय विधायक व सूबे के राज्यमंत्री सुरेश पासी के प्रयास से इन्हौना रीछघाट संपर्क मार्ग निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। सड़क की पटरी पर खुदाई करके गिट्टी पढ़ने का काम शुरू हो चुका है जिससे क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल है। लगभग 15 किलोमीटर लंबे इस मार्ग से सैकड़ों गांव व कई छोटे-छोटे संपर्क मार्ग जुड़े हैं। पिछले कई वर्षों से यह मार्ग अत्यंत जर्जर था जिसके लिए क्षेत्र वासियों ने पूर्व के कई जनप्रतिनिधियों से इस संपर्क मार्ग निर्माण के लिए कहा लेकिन किसी ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया।

वहीं जनता ने जब इस संपर्क मार्ग के निर्माण के लिए क्षेत्रीय विधायक और सूबे के राज्यमंत्री सुरेश पासी से कहा तो उन्होंने मामले को संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों की मीटिंग करते हुए सड़क के चौड़ीकरण और ऊंचाई करण के लिए प्रयास किया और इसके लिए धन आवंटित कराते हुए सड़क निर्माण में आ रही बाधाओं को खत्म किया। जिससे सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ हो गया है इस सड़क के बन जाने से सैकड़ों ग्राम वासियों समेत हजारों राहगीरों को परेशानी से निजात मिलेगी वहीं क्षेत्र का विकास भी होगा। राज्यमंत्री सुरेश पासी ने बताया कि 7 मीटर चौड़ी बनने वाली यह सड़क विकास में काफी सहायक होगी। उन्होंने कहा किसी भी क्षेत्र का विकास वहां की सड़कों पर निर्भर होता है

उन्होंने बताया जहां-जहां कस्बा है वहां दोनों तरफ 3 मीटर इंटरलॉकिंग की जाएगी और उसके बाद चौड़ा नाला बनाया जाएगा। जिससे जल निकास सही से हो सके और मार्ग टिकाऊ रहे। बताते चलें जल निकास की समुचित व्यवस्था ना होने से ही यह मार्ग काफी जर्जर हो गया था जिससे राहगीरों का पैदल चलना दूभर था सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे इस बारे में भी जब लोगों ने राज्यमंत्री को अवगत कराया तो उन्होंने समस्या को संज्ञान में लेते हुए गड्ढों की पटाई के लिए संबंधित जिम्मेदारो को निर्देशित किया था और गड्ढों की भराई हुई थी फिलहाल इस मार्ग के बनने से क्षेत्र वासियों में हर्ष का माहौल है।