बहराइच क्षेत्र में ठंड का प्रकोप अचानक बढ़ जाने से लोग घरों में दुबके

नानपारा/बहराइच l क्षेत्र में शीत लहरी का प्रकोप अचानक बढ़ गया है l ठंड से बचने के लिए लोग घरों में दुबक गए हैं जिन्हें जरूरी है ऐसे ही लोग अपने कामों से बाहर निकल रहे हैं । निरीह ,गरीब और मजदूर लोग शीत लहरी के प्रकोप से काफी परेशान हैं बीते दिनों तहसील प्रशासन और नगर पालिका परिषद द्वारा गरीब लोगों में कमवलों का वितरण किया गया था जो अपर्याप्त है प्रशासन को चाहिए कि ठंड से कांप रहे गरीबों को इस जाने से बचाव के लिए राहत सामग्री उपलब्ध कराए जाए ।

नगर पालिका परिषद की ओर से नगर में प्रमुख स्थानों पर जलाए गए अलाव,,,

आदर्श नगर पालिका परिषद नानपारा की अधिशासी अधिकारी रेनू यादव एवं चेयरमैन अब्दुल मोहिद राजू की ओर से नगर के प्रमुख स्थानों जैसे बस स्टॉप, इमामगंज चौराहा ,राकेश टॉकीज चौराहा, बाईपास चौराहा, राजा बाजार चौराहा ,कतरनिया तिराहा सहित विभिन्न स्थानों पर अलाव जलाए गए हैं अलाव की व्यवस्था के लिए गंगा प्रताप सिंह एवं सफाई नायक शहीद अहमद को लगाया गया है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें