युवा किसान नेता सुजीव चौधरी की सूझबूझ से सुचारू हुई विद्युत आपूर्ति, उपभोक्ताओं ने ली राहत की सांस


भास्कर समाचार सेवा
सदरुददीन नगर।
विधुत कर्मीयो की हडताल के चलते पिछले चार दिन से खंंडशाल विधुत उपकेन्द्र बंद होने के कारण दर्जनो गांवो मे अंधेरा पसरा हुआ था। बिजलीघर पर प्रशासन के दारा बिजली घर की निगरानी के लिए एक लेखपाल तैनात किया गया था।
विधुत सप्लाई बाधित होने के कारण मुरादाबाद से एक टीम जिले के विधुत घरो पर पैटोलिंग कर रही थी और आंशिक समस्या को दूर कर रही थी। टीम के सदस्य मुकीम अहमद ने बताया कि सदरुददीन नगर फीडर की मशीन का एक बोल्ट निकला हुआ है। जिससे मशीन चार्ज नही हो पा रही थी। इस बात की जानकारी ड्यूटी पर तैनात लेखपाल चन्द्रभान सिंह ने फोन पर युवा किसान नेता सुजीव चौधरी को दी। सूचना पाकर तुरंत अपनी टीम के साथ मोके पर पहुँच कर मशीन से निकला बोल्ट नहटौर से मंगवाकर मशीन मे डलवाकर विधुत सप्लाई चालू करायी तब कही जाकर जनता ने राहत की सांस ली। इस दौरान अशोक सैनी, शूरवीर, कामेनद, नाजिम, रइस, दीपक आदि किसान मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें